जबलपुर: एयर कनेक्टिविटी कम होने से विदेशी वैज्ञानिकों का शहर आना हुआ कम

एयर कनेक्टिविटी कम होने से विदेशी वैज्ञानिकों का शहर आना हुआ कम
  • उपभोक्ता मंच ने जताई चिंता, बैठक में नो फ्लाइंग-डे को समर्थन
  • जो वैज्ञानिक भी आना चाहते हैं वह सबसे पहले एयर कनेक्टिविटी ही देखते हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने और बड़े महानगरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू कराने 6 जून के नो फ्लाइंग-डे आंदोलन को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा भी बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

सोमवार को नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने बैठक आयोजित कर इस बात पर चिंता जताई कि जबलपुर से अन्य शहरों की एयर कनेक्टिविटी कम होने के कारण शहर के ख्याति प्राप्त वाइल्ड लाइफ सेंटर में विदेशी वैज्ञानिकों का आना कम हो गया है।

मंच के डाॅ. नाजपांडे ने बताया कि प्रदेश के अन्य शहरों की तुलना में जबलपुर में एयर कनेक्टिविटी मात्र 30 फीसदी है। यह जबलपुर के साथ भेदभाव है और नागरिक अधिकारों का हनन भी है।

बैठक में उपस्थित वाइल्ड लाइफ सेंटर के सेवानिवृत्त डायरेक्टर डॉ. एबी श्रीवास्तव का कहना है कि शहर से एयर कनेक्टिविटी कम होने से बाहर से लोगों का आना कम हो गया है। जो लोग आ भी रहे हैं उन्हें दूसरे शहराें से घूमकर आना पड़ रहा है।

ऐसी स्थिति में लोग यहाँ आने से हिचकिचा रहे हैं। जो वैज्ञानिक भी आना चाहते हैं वह सबसे पहले एयर कनेक्टिविटी ही देखते हैं। अगर यहाँ से नियमित व सीधी फ्लाइट होगी तो ज्यादा से ज्यादा लोगाें का आना-जाना होगा।

Created On :   4 Jun 2024 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story