रोड शो व वीआईपी मार्ग पर मिलने वाले मार्गों पर प्रवेश प्रतिबंधित

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते कई मार्गों पर रहेगा डायवर्सन

डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 अप्रैल रविवार को डुमना एयरपोर्ट पर आगमन होगा, उसके उपरांत उनका काफिला एयरपोर्ट से रवाना होकर कटंगा के शहीद भगत सिंह तिराहा पहुँचेगा, जहाँ से रोड शो शुरू होगा। रोड शो के मद््देनजर दोपहर 1 बजे से ही रोड शो मार्ग एवं वीवीआईपी मार्ग पर मिलने वाले समस्त मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह व्यवस्था पीएम के डुमना लौटने तक लागू रहेगी। इस दौरान कई मार्गों को डायवर्ट किया गया है। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान पेंटीनाका, जायसवाल पेट्रोल पंप, यादगार चौक, मण्डला क्रॉसिंग, आर्मी ऑफीसर्स मेस चौराहा, तोप तिराहा, चौथा पुल, भण्डारी क्रॉसिंग, बंदरिया तिराहा, रामपुर चौक, हाथीताल क्रॉसिंग, दशमेश द्वार, एलआईसी क्रॉसिंग, गुप्तेश्वर क्रॉसिंग, ब्लूम चौक, तीन पत्ती से वीवीआईपी रूट पर किसी भी प्रकार के वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

ट्रैफिक डायवर्सन व्यवस्था

त्रिपुरी चौक से दोपहर 3 बजे से छोटीलाइन आने वाले ट्रैफिक को त्रिपुरी चौक से डायवर्ट किया जाएगा, जो कछपुरा ब्रिज होते हुये शहर में प्रवेश करेगा। इसी तरह एलआईसी तिराहा से छोटीलाइन आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा, जो बंदरिया तिराहा से निकाला जाएगा। वहीं गुप्तेश्वर, शक्तिनगर से ग्रेनेड चौक आने वाला ट्रैफिक भिटौली कुण्ड होकर बिलहरी, गोराबाजार, बरेला की ओर जा सकेगा एवं ग्वारीघाट से आने वाला ट्रैफिक गुप्तेश्वर होते हुये शक्तिनगर होकर जा सकेगा। इसके अलावा ब्लूम चौक से ट्रैफिक भँवरताल, रसल चौक, नौदरा ब्रिज, तैयब अली, पर्यटन तिराहा, एम्पायर से बरेला की ओर जा सकेगा।

इन स्थानों पर रहेगी पार्किंग व्यवस्था

घमापुर, अधारताल, रद्दी चौकी, पनागर की ओर से आने वाली बसें पुल नं. 3 से होते हुये मॉल रोड से एम्पायर तिराहा, सृजन चौक होते हुये गैरिसन ग्राउण्ड में पार्क होंगी। साथ ही कुण्डम, राँझी, गोराबाजार, बरेला से आने वाली बसें गैरिसन ग्राउण्ड में पार्क होंगी। बल्देवबाग, मुख्य बाजार, कोतवाली, हनुमानताल की ओर से आने वाली बसें भीड़ को देखते हुये छोटीलाइन या ब्लूम चौक पर छोड़कर पुराना बस स्टैण्ड में पार्क होंगी। लार्डगंज, संजीवनी नगर, विजय नगर, दमोहनाका से आने वाली बसें एमएलबी स्कूल ग्राउण्ड में पार्क होंगी। मेडिकल कॉलेज, तिलवारा, गढ़ा की ओर से आने वाली बसें भीड़ को देखते हुये छोटी लाइन अथवा महानद्दा में छोड़कर खालसा कॉलेज के ग्राउण्ड में पार्क होंगी। ग्वारीघाट, जलपरी की ओर से आने वाली बसें जॉनसन स्कूल ग्राउण्ड में पार्क होंगी। वहीं रोड शो की ड्यूटी में लगे अधिकारियों के वाहन कटंगी टीवी टावर के पास पार्क होंगे। वीआईपी गणों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था कैंटोनमेंट स्कूल मैदान में रहेगी।

कार व दोपहिया वाहनों की पार्किंग

रद्दी चौकी, बहोराबाग, काँचघर, राँझी से कार एवं मोटर साइकिल से आने वाले तीसरा पुल से होते हुये आकर आर्मी ऑफीसर्स मेस चौराहे के पास के मैदान में वाहन पार्क करेंगे एवं यहाँ से पैदल रोड शो कार्यक्रम में जा सकेंगे। दोपहिया वाहनों की पार्किंग छोटी लाइन पटाखा मैदान व हाऊबाग स्टेशन पर होगी।

Created On :   6 April 2024 4:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story