मौत के बाद सारे दस्तावेज दे दिए, फिर भी पीएम जीवन ज्योति बीमा की नहीं मिली राशि

मौत के बाद सारे दस्तावेज दे दिए, फिर भी पीएम जीवन ज्योति बीमा की नहीं मिली राशि
पीड़ित का आरोप: सालों गुजर गए पर कहीं नहीं हो रही सुनवाई

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

शासकीय योजनाओं के तहत बैंक के माध्यम से होने वाले प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का भी परिजनों को लाभ नहीं मिल रहा है। मौत होने के बाद तक प्रीमियम काटा जा रहा है और जब परिजन आपत्ति दर्ज कराते हुए बीमा राशि की डिमांड करते हैं तो जिम्मेदार यह कहते हैं कि जल्द मिलेगा पर सालों बाद भी क्लेम के लिए आम लोग भटक रहे हैं। ऐसी ही शिकायत नरसिंहपुर सगौनी निवासी आकाश पटैल ने की है। शिकायत में बताया कि बैंक में उनके पिता वीरेन्द्र सिंह पटैल का अकाउंट था। बैंक अकाउंट नंबर 3448943536 से प्रीमियम प्रतिवर्ष कट रहा है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के नाम पर राशि की कटौती होती आ रही है। पिता की एक हादसे में वर्ष 2020 में मौत हो गई थी। उनकी मौत होने के बाद बैंक को मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ ही सारे दस्तावेज दिए थे। बैंक के माध्यम से बीमा कंपनी को भी दस्तावेज भिजवाए गए थे। वहाँ से आश्वासन मिला था कि नाॅमिनी के अकाउंट में जल्द ही राशि आ जाएगी। नाॅमिनी आकाश सालों से बैंक के चक्कर काट रहा है पर उसे कहीं से राहत नहीं मिल रही है। पीड़ित का आरोप है कि बीमा कंपनी उसके साथ गोलमाल कर रही है और अब तो बैंक अधिकारी भी किसी तरह की सहायता नहीं कर रहे हैं। परेशान होकर पीड़ित अब कोर्ट में केस लगाएगा।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

Created On :   21 Aug 2023 8:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story