- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नर्मदा परिक्रमा ब्रिज के लिए 24...
Jabalpur News: नर्मदा परिक्रमा ब्रिज के लिए 24 करोड़ और मिले

Jabalpur News: नर्मदा में सरस्वती घाट से गौरी गांव तक 500 मीटर का नदी ब्रिज अब 56 करोड़ की लागत से निर्मित किया जाएगा। इस ब्रिज में नर्मदा के ऊपर हाई फ्लड एरिया में ड्राइंग चेंज की गई जिससे इसकी लागत बढ़ गई। सेतु की लागत 32 करोड़ से बढ़कर 56 करोड़ हुई जिसमें ब्रिज का निर्माण अटका रहा।
अब सरकार ने बजट रिव्यू में इसके लिए फण्ड स्वीकृत कर दिया जिससे इसका निर्माण जो थमा था वह आरंभ कर दिया गया है। लोक निर्माण सेतु के अधिकारियों के अनुसार इस ब्रिज का निर्माण एक साल के अंदर किया जाएगा।
इसके लिए निर्माण का लक्ष्य अगले 12 माह तय किया गया है। ब्रिज में कुल 18 पिलर बनने हैं, इसमें अभी तक 9 पिलर बन सके हैं। निर्माण 50 फीसदी के करीब है जिसको अगले एक साल में बचा निर्माण पूरा करने का टारगेट रखा गया है। निर्माण के दौरान शर्त यही है कि नर्मदा के जिस हिस्से में यह सेतु बनाया जा रहा है उसमें किसी भी तरह से नैसर्गिक बहाव को रोका नहीं जाएगा। गर्मियों के दिनों में जब बहाव कम हो उस समय तेज बहाव वाले हिस्से में वर्क किया जाए।
4 साल से प्रोसेस, अब तक तैयार हो जाता
यह ब्रिज यदि ड्राइंग में संशोधन और बजट बढ़ने संबंधी प्रक्रिया से न गुजरा होता तो अब तक बनकर तैयार हो जाना था। जबलपुर से भोपाल तक इसके निर्माण को लेकर सालों तक प्रक्रिया ही चलती रही जिससे भी यह ब्रिज समय पर नहीं बन सका। पहले इसको 18 माह में बनकर तैयार होना था पर बाद में बजट के चलते इसका काम अटक गया था।
ब्रिज बनने से यह फायदा
{ब्रिज बनने से दोनों ओर नर्मदा परिक्रमा आसान होगी
{नर्मदा के इस पार से उस पार जाना-आना सहज होगा
{नर्मदा परिक्रमा के साथ पर्यटन के लिए भी उपयोगी
एक नजर इस पर
}कुल 18 पिलरों पर टिकेगा 500 मीटर का ब्रिज।
}अब तक के निर्माण में 9 पिलर अब तक बन चुके हैं।
}ब्रिज की पहले लागत 32 करोड़ थी, जो 56 करोड़ हो गई।
}जमीन अधिग्रहण की कोई प्रक्रिया नहीं ब्रिज मार्ग में।
Created On :   5 Jan 2026 4:44 PM IST












