- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 147 फीट ऊंचे 4 पिलरों पर टिकेगा...
Jabalpur News: 147 फीट ऊंचे 4 पिलरों पर टिकेगा भटौली केबल स्टे ब्रिज, 12 माह में हो जाएगा तैयार

Jabalpur News: नर्मदा के ऊपर भटौली में बन रहा एक किलोमीटर लंबा केबल स्टे ब्रिज अगले एक साल के अंदर बनकर तैयार होगा। इस स्पेशल ब्रिज को 180 करोड़ की लागत से निर्मित किया जा रहा है। इस सेतु के निर्माण की नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इण्डिया ने बीते दिन समीक्षा की, जिसमें विभाग ने इसको अगले एक साल के अंदर बनाने का टारगेट रखा है।
इस केबल स्टे ब्रिज की खासियत यह होगी कि इसकी फोरलेन सड़क का एक हिस्सा कारों की पार्किंग के लिए होगा। इसमें कार को पार्क कर लोग ब्रिज पर खड़े होकर नर्मदा का दीदार कर सकेंगे। इसमें 10 फीट का फुटपाथ भी बनेगा। इसमें चलने के लिए 68 फीट चौड़ी सड़क मिलेगी। ब्रिज को नर्मदा के ऊपर 147 फीट ऊंचे 4 पिलरों का टिकाया जाएगा।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृत लाल साहू के अनुसार भटौली में नर्मदा का जो मौजूदा पिलर ब्रिज है, उसको भी एनएचएआई सुधार रहा है। करीब ही जो केबल स्टे ब्रिज बनाया जा रहा है वह पर्यटन के नजरिए से भी विकसित किया जाना है।
इसके बनते ही शहर में होंगे तीन केबल स्टे ब्रिज
शहर में एक केबल स्टे ब्रिज दमोहनाका-मदन महल फ्लाईओवर की बीच की संरचना में मदन महल स्टेशन के ऊपर बनाया गया है। दूसरा लम्हेटा गांव से लम्हेटी नर्मदा के उस पार 1200 मीटर लंबा बनाया जा रहा है, यह जून 2027 तक तैयार होगा। भटौली का केबल स्टे ब्रिज तीसरा होगा। लम्हेटा केबल स्टे ब्रिज की लागत 190 करोड़ है, तो भटौली ब्रिज की लागत 180 करोड़ है। इसमें फुटपाथ चौड़ा रहेगा ताकि पैदल चलने वालों को जगह मिल सके।
Created On :   12 Jan 2026 6:22 PM IST












