- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते...
दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट: अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं..'चिरैया से वुमनिया' तक का सफर

Jabalpur News: एक चिड़िया घोंसले से उड़-उड़ जाए...,ओ री चिरैया अंगना में आ जाना...,एक नन्हीं सी जान ने बचपन खोया...,जिंदगी एक तूफान में खो रही है...,घर याद आता है मुझे...,अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं...जैसे गानाें पर एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुतियां हुईं। जहां एक ओर नृत्य के माध्यम से महिलाओं ने अपनी आजादी के मायने बताए, ताे वहीं दूसरी ओर कव्वालियाें ने महफिल सजा दी। माैका था दैनिक भास्कर एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में एमएलबी के समीप एनएमटी वाॅकिंग स्ट्रीट पर आयाेजित दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट का। जहां संडे शहरवासियों के लिए यादगार दिन बन गया।
महिलाओं ने बताई अपनी आजादी की कहानी
नृत्यांजलि कथक केंद्र की प्रस्तुति में 60 बच्चाें ने नृत्य किया, जिसमें "चिरैया से वुमनिया', "लड़की से स्त्री' की कहानी को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसमें महिलाओं ने अपनी आजादी की कहानी बताई, ताे बच्चाें ने डांस में बताए आजादी के मायने। कार्यक्रम में डॉ. शैली धोपे का मार्गदर्शन रहा, नृत्य निर्देशन हर्षिता सक्सेना, तेजस्वनी सिंह,तरुण सिंह ठाकुर ने किया। सहयोग अमृता तिवारी, श्यामकली मरावी, ज्योति प्रजापति, दर्शना जैन का रहा। फेस्ट में स्पेशल बच्चों ने भी प्रस्तुति देकर सबका दिल जीता है।
TIME & PLACE
कहां| एमएलबी के समीप स्थित एनएमटी वॉकिंग स्ट्रीट में
कब| दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक
प्रवेश नि:शुल्क
Today's Events
{ शाम 6 बजे }
विंटेज वाइब्स (इंजी. जीवी अग्रवाल एवं समूह)- गायन प्रस्तुति
आदित्य सिंह बैंड - गायन प्रस्तुति
स्कूूलों के लिए समूह नृत्य प्रतियोगिता
दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट में विद्यालयों की समूह नृत्य प्रतियोगिता में भाग लीजिए और जीतिए आकर्षक इनाम। इसमें शामिल होने के लिए अपने स्कूल के नृत्य समूह के रजिस्ट्रेशन के लिए 7000203773,9302422888 पर संपर्क कर सकते हैं।
Group Dance Competition
कस्टमाइज भी हाे रहीं डिजाइन्स
टी-शर्ट, जींस में एक से बढ़कर एक डिजाइन्स रेडी हाे रही हैं, वहीं कस्टमर की डिमांड पर कपड़े कस्टमाइज किए जा रहे हैं। यह कहना है मुफाज स्टॉल की मुशर्रफ फाजिला का, उन्हाेंने बताया कि यहां पर मशीन और हैंड एम्ब्रॉयडरी वर्क टी-शर्ट और जींस मिल जाते हैं।
आजा रे सांवरिया...
अल्लाह ही अल्लाह किया करो दुख न किसी काे दिया करो...प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। वहीं कव्वाली उत्साह मेला लगा हुआ है ख्वाजा के शहर में...और बनारस की ठुमरी हमरी अटरिया पे आजा रे सांवरिया...की प्रस्तुति ने महफिल सजा दी। कव्वाली प्रस्तुति कव्वाल कमर जानी ने दी। हारमोनियम पर तारानाथ, तबले पर पालीनाथ, ढोलक-मस्तराम और बेन्जाे पर मूलचंद ने संगत की।
कोल्ड सेंडविच और पापड़ चाट
जबलपुरिया देशी तड़का की मुस्कान रैकवार ने बताया कि उन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। स्टॉल में पापड़ चाट, काेल्ड सेंडविच, कॉर्न चाट और हाॅट कॉफी सर्व करती हैं। कुल्हड़ कॉर्न चाट लोगाें की फेवरेट बन चुकी है।
सहभागिता के लिए करें संपर्क
फेस्ट में भाग लेने और प्रस्तुति देने के लिए 9302422888, 8007805523, 7000203773, 9926186702 पर संपर्क कर सकते हैं।
Created On :   12 Jan 2026 4:24 PM IST












