- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आरटीओ ऑफिस में पार्किंग का पर्याप्त...
Jabalpur News: आरटीओ ऑफिस में पार्किंग का पर्याप्त स्पेस, फिर भी सड़क पर खड़े हो रहे वाहन

- ऑफिस के आसपास अराजकता का माहौल, जिम्मेदार बेफिक्र
- माढ़ोताल से आरटीओ ऑफिस को जाने वाले मार्ग पर दिन भर हैवी ट्रैफिक रहता है।
- नागरिकों का कहना है कि ट्रैफिक विभाग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
Jabalpur News: करमेता स्थित आरटीओ ऑफिस मेंं वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्पेस मौजूद है। बावजूद इसके ऑफिस के मेन गेट और उसके आसपास वाहनों की पार्किंग लोगों के लिए समस्या बनी हुई है। हालात यह हैं कि सड़क पर दो-पहिया और चार-पहिया वाहनों की कतारें लग रही हैं, जिससे राहगीरों काे आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय के सामने दोनों ओर की सड़क बेहद चाैड़ी है लेकिन वाहनों की पार्किंग की वजह से रास्ता संकरा हो जाता है।
इससे दिन में कई बार लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। ऑफिस के बाहर सड़क पर ऑनलाइन की दुकानों में आने वाले लाेग सड़क पर वाहनों को पार्क कर रहे हैं, जिससे यहां अराजकता फैल रही है। शिकायतों के बाद भी न तो आरटीओ के अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं और न ही ट्रैफिक विभाग का अमला कार्रवाई कर रहा है। ऐसे में यह समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।
दिन भर होती है बसों की आवाजाही
माढ़ोताल से आरटीओ ऑफिस को जाने वाले मार्ग पर दिन भर हैवी ट्रैफिक रहता है। आईएसबीटी नजदीक होने की वजह से यहां से बसों और भारी वाहनों की आवाजाही होती है। यहां आसपास तेजी से काॅलोनियाें का विकास हुआ है। काॅलोनियों में रहने वाले लोग भी आवागमन के लिए इस मार्ग पर निर्भर हैं। सड़क पर वाहनों की पार्किंग होने से मार्ग संकरा हो जाता है, जिससे लोगों का इस सड़क से निकलना मुश्किल हो रहा है। वाहन चालक अक्सर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार बेफिक्र हैं।
नागरिकों ने कार्रवाई की मांग की
करमेता और उसके आसपास रहने वाले नागरिकों ने सड़क पर वाहनों की पार्किंग बंद कराए जाने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि ट्रैफिक विभाग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
18 एकड़ परिसर में फैला है ऑफिस
आरटीओ ऑफिस लगभग 18 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। मुख्य सड़क से लगे आरटीओ ऑफिस के मेन गेट से लेकर ऑफिस बिल्डिंग के आसपास अंदर पूरे परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है लेकिन ऑफिस में काम से आने वाले लोग सड़क पर ही वाहन पार्क कर गायब हो जाते हैं, जिससे सड़क के दोनों ओर से निकलना राहगीरों के लिए मुश्किलों भरा साबित हो रहा है।
Created On :   9 May 2025 5:40 PM IST