Beed News: 54 लाख 13 हजार की ठगी मामले में अर्बन बैंक के अध्यक्ष व निदेशक मंडल पर केस दर्ज

54 लाख 13 हजार की ठगी मामले में अर्बन बैंक के अध्यक्ष व निदेशक मंडल पर केस दर्ज

Beed News. माजलगांव शहर में जमाकर्ता से 54 लाख 13 हजार रुपए की ठगी के मामले में मराठवाड़ा अर्बन बैंक माजलगांव के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और निदेशक मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता अरुण मच्छिद्र बहिर (50), निवासी माजलगांव ने बताया कि उच्च ब्याज दर का लालच देकर उनसे रकम जमा कराई गई। पिछले कुछ माह से करोड़ों रुपए के घोटाले के चलते बैंक बंद है और अब तक भुगतान नहीं किया गया।

इसी आधार पर 4 सितंबर की रात माजलगांव शहर पुलिस थाने में अध्यक्ष सतीश गंगाधर सावंत, तत्कालीन सीईओ विठ्ठल देसाई डासालकर, संतोष भास्कर सुरवसे व अन्य निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मुंडे द्वारा की जा रही है।

Created On :   5 Sept 2025 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story