Beed News: भेड़पालक की हत्या के बाद आरोपी हुआ फरार, पत्थर से सिर कुचलकर मौत के घाट उतारा

भेड़पालक की हत्या के बाद आरोपी हुआ फरार, पत्थर से सिर कुचलकर मौत के घाट उतारा

Beed News. पाटोदा थाना क्षेत्र के दगडवाडी गांव में 5 सितंबर को सुबह भेड़पालक युवक दीपक केरा भिल्ल उम्र 19 साल की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। जो मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर का रहने वाला है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी विलास एकनाथ भोसले उम्र 52 साल रहवासी वैजापुर, जिला संभाजीनगर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव ने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।

अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी

जिले में अपराध की घटनाओं में लगातार इज़ाफा हो रहा है। हाल ही में केज तहसील के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के बाद हत्या और अन्य आपराधिक मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।

आरोपी की तलाश जारी, पुलिस का दावा – जल्द होगा खुलासा

पाटोदा पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव ने बताया “आरोपी विलास भोसले अभी फरार है। उसे पकड़ने के लिए हमारी टीम रवाना हो चुकी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी पूछताछ में हत्या की असली वजह का खुलासा किया जाएगा।”

तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकराई, युवक की मौत

उधर आष्टी तहसील के घाटपिंपरी गांव परिसर में 4 सितंबर की रात तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में राहुल अशोक कोकरे (26) की मौके पर मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   5 Sept 2025 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story