महाराष्ट्र के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में होगा योगा केंद्र

महाराष्ट्र के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में होगा योगा केंद्र
  • मरीज से लेकर डॉक्टर कर सकेंगे योगा
  • चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने की घोषणा
  • सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में होगा योगा केंद्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य के चिकित्सा, आयुष, आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियोंवाले मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में योगा केंद्र शुरू किए जाएंगे। यह केंद्र रोगियों, कर्मचारियों तथा डॉक्टरों के लिए होगा, जहां वे नियमित रूप से योग कर सकेंगे। यह घोषणा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने की है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के परिप्रेक्ष्य में वरली के नेशनल स्पोर्ट्स क्लब में चिकित्सा शिक्षा और औषधि विभाग द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर ‘योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम' कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा एवं औषधि विभाग की सचिव अश्विनी जोशी, आयुक्त राजीव निवात्कर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस दौरान गिरीश महाजन ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सेहत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कोरोना महामारी ने हमें एक अच्छी सीख दी है कि हम जीवन में हर चीज का आनंद तभी ले सकते हैं, जब हमारा शरीर स्वस्थ हो। उन्होंने कहा कि योगासन केवल व्यायाम नहीं है, बल्कि यह आपके शरीर और मन को जोड़ने का एक साधन है। योग के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य के साथ-साथ शरीर, मन और सांस के मिलन से अनगिनत लाभ मिलते हैं।

ट्रेनर भी होंगे नियुक्त

मंत्री महाजन ने बताया कि योगा की सही जानकारी मिल सके, इसके लिए अस्पतालों में शुरु किए जानेवाले योगा केंद्र में ट्रेनर भी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हर योगा केंद्र के लिए एक योगा ट्रेनर होगा, जो विभिन्न आसनों से प्रशिक्षित कर मरीजों को रोग मुक्त और डॉक्टर और कर्मचारियों को तनाव मुक्त रखेगा।


Created On :   21 Jun 2023 3:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story