19.96 लाख की घूसखोरी: निजी कंपनी के मालिक समेत 7 लोग गिरफ्तार

निजी कंपनी के मालिक समेत 7 लोग गिरफ्तार
  • 7 लोग गिरफ्तार
  • निजी कंपनी के मालिक भी धराए

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सीबीआई दिल्ली की टीम ने 19.96 लाख की घूसखोरी के मामले में निजी कंपनी के मालिक, ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के सीएमडी के कार्यकारी सचिव (लोक सेवक) समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद नागपुर समेत 6 शहरों में छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान सीबीआई को 26.60 लाख रुपए मिलेे।

20 लाख रुपए देना तय किया था

आरोप है कि ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड, कोलकाता के अज्ञात लोक सेवक को रिश्वत के एवज में एक निजी कंपनी को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस), ओडिशा की निविदा दिलाने हेतु उक्त आरोपियों के बीच षड़यंत्र रचा गया। उक्त निविदा निजी कंपनी को प्रदान करने में अनुचित लाभ देने के लिए ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड, कोलकाता के अज्ञात अधिकारियों की ओर से एक निजी व्यक्ति (कोलकाता का निवासी), कथित मालिक से सीधे तौर पर एवं एक अन्य निजी व्यक्ति के माध्यम से रिश्वत की मांग कर रहा था। कंपनी के मालिक ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के लोक सेवक के लिए लगभग 20 लाख रुपए देना तय किया।

Created On :   18 Sept 2023 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story