धोखाधड़ी: राम कूलर कंपनी के कर्मचारियों ने ही लगाया मालिक को 20 लाख का चूना

राम कूलर कंपनी के कर्मचारियों ने ही लगाया मालिक को 20 लाख का चूना
  • आरोपियों में प्रबंधक सहित 4 का समावेश
  • कंपनी के नाम पर बनाया नकली कूलर
  • बैंक में कंपनी के नाम से फर्जी खाता खोला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राम कूलर कंपनी के प्रबंधक सहित 4 आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रबंधक सुधीर देवीदास चौबे (34) सुरेंद्रगढ़, महात्मा गांधी नगर, सेमिनरी हिल्स नागपुर, आयुब राकेश बंसल (35) प्रोपा.मे. रामा राॅयल बंसल ट्रेडिंग कंपनी, बी/120, अयोध्या नगर, कान्हा विहार, गांधीपथ, जयपुर, राजस्थान, कमल कुमार सिंघल (59) प्रोपा. एसओपीएस, डिस्ट्रीब्यूटर, कमांडर काॅलोनी, सिरसी रोड, जयपुर, राजस्थान और शैलेष अग्रवाल (38) सालासर बालाजी सीटिंग सिस्ट्रीम लिमि., बंसल दाल मिल के पास, रायपुर, छत्तीसगढ़ निवासी का समावेश है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवीन शुक्रवारी, राम कूलर चौक निवासी व राम कूलर के मालिक राकेश सूर्यभान अवचट (50) ने गणेशपेठ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी में सुधीर चौबे प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। 18 मई 2022 से 19 फरवरी 2024 के दरमियान आरोपी प्रबंधक चौबे ने आयूब राकेश बंसल, कमल कुमार सिंघल और शैलेष अग्रवाल के साथ मिलकर कंपनी के साथ 20 लाख की धोखाधड़ी की।

चौबे ने कंपनी के गोपनीय दस्तावेज का उपयोग कर आयूब, कमल और शैलेष से नकली राम कूलर तैयार करवा लिया। उस नकली कूलर को आरोपी चौबे ने राम कूलर्स के नाम से बेचा जिससे कंपनी की प्रतिष्ठा खराब हुई। आरोपी चौबे ने राम कूलर्स के नाम पर फर्जी बैंक खाता खोलकर होलसेल डीलर्स से मिले चेक को कंपनी के नाम से बनाए गए फर्जी बैंक खाते में जमा कर कंपनी को करीब 20 लाख रुपए की चपत लगा दी। इस संबंध में जब राकेश अवचट को शक हुआ, तो उन्होंने चौबे से पूछताछ की। चौबे ने गालीगलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आरोपी चौबे ने काम पर आना भी बंद कर दिया। इस मामले में कंपनी के मालिक राकेश अवचट की शिकायत पर गणेशपेठ थाने के उपनिरीक्षक आसटकर ने चारों आरोपियों पर धारा 408, 420, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   15 May 2024 10:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story