कार्रवाई: ईंट भट्टों पर चला गजराज, 35 एकड़ ई-क्लास जमीन पर वर्षों से कर रखा है अतिक्रमण

ईंट भट्टों पर चला गजराज, 35 एकड़ ई-क्लास जमीन पर वर्षों से कर रखा है अतिक्रमण
  • पुलिस के कड़े बंदोबस्त में चला बुलडोजर
  • ईंट भट्टों का व्यवसाय शहर से दूर रखने की सलाह
  • 40 से अधिक झोपड़ियों को भी हटाया

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोंडेश्वर मार्ग पर 35 से 36 एकड़ ई-क्लास जमीन पर वर्षों से चल रहे ईट भट्टों पर बुलडोजर चला। तहसीलदार विजय लोखंडे के नेतृत्व में पुलिस के कड़े बंदोबस्त में 175 अधिकारियों-कर्मियों की उपस्थिति में सुबह 9 से 10.30 बजे 3 से 4 ईंट भट्‌टों पर बुलडोजर चलाया गया। जिससे भड़के अतिक्रमण कारियों ने पहले तो कड़ा विरोध किया, लेकिन बाद में आर्थिक नुकसान से बचाने का आह्वान किया। स्वयं ईंट भट्टों को हटाने की शर्त पर तहसीलदार ने 20 मई तक की मोहलत देते हुए कार्रवाई शिथिल कर दी।

आसपास के परिसर को भी नुकसान : ईंट भट्टों का व्यवसाय शहर से जितना दूर हो उतना ही अच्छा है, लेकिन कोंडेश्वर मार्ग पर ईंटभट्टों को लेकर अतिक्रमण का दायरा दिन -ब -दिन बढ़ता जा रहा था। इसे भविष्य में हटाना मुश्किल हो सकता था। आसपास सरकारी क्वार्टर, महाविद्यालय, और गांव बस्ती रहने से पर्यावरण पर इसके विपरीत परिणाम हो रहा है।

40 से अधिक झोपड़ियां तोड़ी : जानकारी के अनुसार हर एक ईंटभट्टे पर 10 से 12 महिला व पुरुष मजदूर रोजाना काम करते थे, मेलघाट के कुछ मजदूर इसी परिसर में अपनी झोपड़ियां बनाकर रहते थे। राजस्व विभाग ने यहां 40 से अधिक झोपड़ियों को भी हटा दिया। जिससे के कारण मजदूर व ईंट भट्टों के संचालक कार्रवाई दल पर भड़क उठे, परंतु सुरक्षा के लिए पहले से ही पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

73 संचालकों को नोटिस दिया था : तहसीलदार विजय लोखंडे ने बताया कि कोंडेश्वर मार्ग पर ईंट भट्टे चला रहे किसी भी व्यक्ति के पास अधिकृत िरकॉर्ड नहीं है। अब तक कई बार नोटिस दे चुके हैं। अभी हाल ही में फरवरी महीने में सभी 73 ईंट भट्टों वालों को नोटिस दिया था। संबंधित अतिक्रमणकारियों ने जगह खाली करने का लिखित वादा किया था, परंतु इस दिशा में किसी तरह की कोई हलचल नहीं होने से आखिरकार राजस्व विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। नुकसान ना हो, इस भावना से राजस्व प्रशासन ने 20 मई तक मोहलत दी है। उसके बाद भी सरकारी जगह से ईंट भट्टे नहीं हटाए जाते हैं तो राजस्व विभाग तोड़ने की कार्रवाई करेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी ईंट भट्टों वालों की होगी।

Created On :   9 May 2024 11:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story