बैठक: जनहानि व वित्त हानि रोकने किए जाएंगे उपाय : डा. इटनकर

जनहानि व वित्त हानि रोकने किए जाएंगे उपाय : डा. इटनकर
संबंधित विभागों ने पेश किए निधि के प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क, नागपुर । जिलाधीश डा. विपिन इटनकर ने कहा कि आपदा में होनेवाली जनहानि व वित्त हानि रोकने के लिए जिले में विभिन्न उपाय लागू किए जाएंगे। जिलाधीश डा. इटनकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की जिलाधीश स्थित छत्रपति सभागार में हुई बैठक में बोल रहे थे। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा, निवासी उपजिलाधीश सुभाष चौधरी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी अंकुश गावंडे, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी रवींद्र मनोहरे और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जानकारी भरकर प्रस्ताव जमा करने की सूचना

उन्होंने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संकल्प के साथ दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में उपायों के प्रस्ताव सरकार को सौंपे जाएंगे। सरकार ने आपदा के संबंध में किये जाने वाले रचनात्मक एवं गैररचनात्मक उपायों की सूची पर विचार करते हुए सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार उपलब्ध प्रपत्र में जानकारी भरकर प्रस्ताव जमा करने की सूचना की है। आपदा प्रबंधन के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा घोषित बाढ़, भूकंप, बिजली गिरना, भूस्खलन, सूखा, चक्रवात आदि आपदाओं की गंभीरता को कम करने तथा उनसे होने वाली क्षति से बचने और आपदा को कम करने के लिए संबंधित विभागों ने संरचनात्मक और गैरसंरचनात्मक कार्यों के लिए जरूरी निधि के प्रस्ताव पेश किए।


Created On :   31 Oct 2023 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story