चोरी का प्रयास: रिलायंस स्मार्ट बाजार से 94 हजार का माल समेटने वाले पकड़ाए

रिलायंस स्मार्ट बाजार से 94 हजार का माल समेटने वाले पकड़ाए
एक ही परिवार के 4 सदस्य सीसीटीवी में हुए कैद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रामदासपेठ स्थित रियालंस स्मार्ट बाजार में चोरी करते हुए एक परिवार के चार सदस्याें सहित पांच लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। बर्डी थाने में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनसे चोरी का माल भी जब्त किया गया है।

पांच लोग गिरफ्तार : आरोपियों में राजेश वसंतराव डोंगरे (41), उसकी पत्नी रजनी राजेश डोंगरे (40) , राजेश का भाई विकास वसंतराव डोंगरे (32), विकास की पत्नी राही डोेंगरे (30) और शुभम विठ्ठलराव आमले (26) सभी कलमेश्वर तहसील के धापेवाड़ा निवासी हैं। शनिवार को वह रामदासपेठ स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार में खरीदी करने आए हुए थे। खरीदी करते वक्त कुछ सामान उन्होंने चोरी िकया था। दो-तीन बार ट्राली में सामान ले जाने से वहां मौजूद कर्मचारी को शक हुआ। लेकिन सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल करने से उनकी करतूत उजागर हुई। चोरी का माल वे बाहर जाकर कार मंे भर रहे थे। बिल देते वक्त उन्हें चोरी किया हुआ सामान जमा करने के लिए कहा था, लेकिन आरोपी चोरी करने की बात से इनकार कर रहे थे। घटित वाकये से हंगामा खड़ा हो गया। जिससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा था। इस बीच फोन कर पुलिस को बुलाया गया। तलाशी के दौरान आरोपियों से 93 हजार 730 रुपए का चोरी किया हुआ िकराना माल जब्त किया गया है। घटित वाकये से प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Created On :   26 Oct 2023 10:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story