Nagpur News: शहर में आर्टिकुलेटेड बसों का भविष्य तय होगा, 42 किमी लंबाई के रूट पर संचालन

शहर में आर्टिकुलेटेड बसों का भविष्य तय होगा, 42 किमी लंबाई के रूट पर संचालन
  • छत्रपति चौक से आरंभ और समापन
  • 65 स्टॉपेज, 8 चार्जिंग टॉप अप सुविधा
  • 48 करोड़ से 30 बसों की खरीदी

Nagpur News. शहर के रिंग रोड पर आर्टिकुलेटेड इलेक्ट्रिक बस (ट्राली) संचालन का भविष्य सोमवार को दिल्ली में तय होगा। करीब 145 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है। इसमें 75 करोड़ रुपए से 30 बसों की खरीदी समेत डिपो निर्माण, चार्जिंग सुविधा तैयार करने को लेकर अगस्त माह में मनपा से प्रस्ताव मंजूरी के लिए केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय में भेजा गया था, लेकिन मंत्रालय में प्रस्ताव पर कोई भी हलचल नहीं हुई। पिछले सप्ताह उपराजधानी में मनपा के अधिकारियों से जानकारी मिलने के बाद केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 10 नवंबर को बैठक में प्रस्ताव पर फैसला करने का निर्देश दिया है। इस बैठक में आर्टिकुलेटेड बसों के संचालन पर औपचारिक रूप से सहमति मिल जाने की उम्मीद की जा रही है।

30 बसों का संचालन

शहर के रिंग रोड पर 30 आर्टिकुलेटेड बसों का संचालन होना है। बसों के संचालन और देखभाल के लिए एक कंपनी से जिम्मेदारी लेने के लिए आग्रह के प्रस्ताव (रिक्वेस्ट फार प्रपोजल) भी मनपा को आ चुका है, लेकिन प्रस्ताव को केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय से अंतिम मंजूरी नहीं मिल पाई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से 166 करोड़ रुपए की निधि को प्रोजेक्ट के लिए दे रही है।

148 करोड़ से 30 बसों की खरीदी, डिपो निर्माण समेत कई सुविधाओं का समावेश

1 मिनट में बसों की चार्जिंग

  • वायरलेस चार्जिंग सिस्टम से एक मिनट में बैटरी रिचार्ज।
  • आर्टिकुलेटेड बस रिंग रोड पर 42 किलोमीटर की यात्रा करेगी।
  • अप व डाऊन रूट पर 4 स्थान पर चार्जिग प्वाइंट बनाए जाएंगे।
  • अगले 40 किलोमीटर के लिए चार्ज होने में सिर्फ 60 सेकंड लगेंगे।
  • बसों के लिए अमरावती रोड पर डिपो को प्रस्तावित किया गया है।
  • कृषि विभाग की 1.20 हेक्टेयर जमीन के आवंटन की अधिसूचना जारी।

ऐसी होगी ट्राली

करीब 19 मीटर लंबाई वाली दो कंपार्टमेंट मौजूद रहेेंगे। इस बस सेवा का इनर रिंग रोड पर संचालन किया जाएगा। ट्रॉली-इलेक्ट्रिक बस प्रतिदिन करीब 42 किलोमीटर चलेगी। इस रूट पर 65 स्टॉपेज में काटोल नाका, एमआईडीसी, हिंगना टी-पॉइंट, छत्रपति चौक, कलमना और कामठी रोड शामिल हैं। इस ट्राली बस में करीब 132 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। इस का किराया डीजल बसों की तुलना में करीब 30 फीसदी सस्ता होने की उम्मीद है। इसके साथ ही वातानुकूलित बसों में सीसीटीवी कैमरे, पैकेटबंद भोजन और प्रत्येक सीट पर लैपटॉप होल्डर में चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध होगी।

Created On :   10 Nov 2025 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story