Nagpur News: रजिस्ट्री में गड़बड़ी हुई तो अधिकारी नपेंगे, राजस्व मंंत्री बावनकुले ने कहा- नौकरी से बाहर किए जाएंगे

रजिस्ट्री में गड़बड़ी हुई तो अधिकारी नपेंगे, राजस्व मंंत्री बावनकुले ने कहा- नौकरी से बाहर किए जाएंगे
  • निर्णय जांच रिपोर्ट के अनुसार होगा
  • गड़बड़ी हुई तो अधिकारी नपेंगे

Nagpur News. पार्थ पवार जमीन प्रकरण को लेकर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि रजिस्ट्री के नियम स्पष्ट हैं। उसमें गड़बड़ी साबित हो तो मुद्रांक अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें नौकरी से बाहर किया जाएगा। शनिवार को राजस्वमंत्री बावनकुले ने पत्रकारों से चर्चा की। पुलिस भर्ती प्रकरण को लेकर कहा कि संबंधित विद्यार्थी की मांगों को डीजी की ओर भेजा गया है। जल्द ही मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी।

मदद की समीक्षा

राजस्व मंत्री ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव महायुति में लड़ने की तैयारी है। लेकिन स्थानीय स्तर पर गठबंधन के निर्णय लिए जाएंगे। मेलघाट, चिखलदरा, अचलपुर व अंजनगांव सुर्जी के दौरे में किसानों को वितरित होनेवाली 550 करोड़ की मदद की समीक्षा की जाएगी। किसान कर्जबाजारी नहीं होंगे, इसके लिए दीर्घकालीन उपाय योजना की आवश्यकता है। किसानों को 9000 करोड़ से अधिक की सहायता निधि वितरित की गई है।

निर्णय जांच रिपोर्ट के अनुसार

पार्थ पवार जमीन प्रकरण समिति की जांच हो रही है। एक माह में रिपोर्ट पेश होगी। रजिस्ट्री अधिनियम स्पष्ट है,सरकार की भूमिका है कि उस अधिनियम में गड़बड़ी करनेवाले मुद्रांक अधिकारी को नौकरी से बाहर किया जाएगा। प्रताप सरनाईक जमीन प्रकरण की शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी। 42 करोड़ के शुल्क प्रकरण में प्राथमिक कार्रवाई की गई है, अंतिम निर्णय जांच रिपोर्ट के अनुसार होगा।

Created On :   9 Nov 2025 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story