- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- खासदार सांस्कृतिक महोत्सव - विशाल...
Nagpur News: खासदार सांस्कृतिक महोत्सव - विशाल का जादू चला और झूमे ऑडियंस, जेम्स बैंड और फ्यूजन नाइट की प्रस्तुति

- जेम्स बैंड और फ्यूजन नाइट की प्रस्तुति
- एक लाख क्षमता के स्टेडियम की जरूरत
Nagpur News. खासदार सांस्कृतिक महोत्सव-2025 का दूसरा दिन गीत-संगीत की सरगम से भरा रहा। शनिवार की शाम पूरी तरह से युवा ऊर्जा और सुरों के जादू में डूबे नजर आए। मशहूर गायक विशाल मिश्रा ने जब मंच पर आते ही आज गली गली नागपुर सजाएंगे... राम आएंगे' गाया, तो पूरी दर्शक दीर्घा तालियों और जयघोषों से गूंज उठी। हनुमान नगर स्थित ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मैदान में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में हजारों ऑडियंस की उपस्थिति ने इसे अविस्मरणीय बना दिया। विशाल ने कहा कि ‘मी तुमच्यातलाच आहे, तुमच्यासाठी आहे, माझा प्रत्येक स्वर तुमच्यासाठी आहे।' उनके इस आत्मीय संवाद ने दर्शकों का दिल जीत लिया। जैसे-जैसे गीत आगे बढ़े, हर सुर के साथ उत्साह का समंदर उफानता रहा।
हर गीत ने छूए दिल के तार विशाल के हिट गानों, तू पहला पहला प्यार है मेरा, क्या मुझे प्यार है, तुम हो तो सब आसान है, तेरे दिल पे हक मेरा है और कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है ने माहौल में रोमांस और जोश भर दिया। उन्होंने गायक के. के. और स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर की याद में उनके गाने गाए। हर धुन के साथ दर्शक झूमते रहे, मोबाइल की फ्लैशलाइट्स ने मैदान को सितारों की तरह जगमग कर दिया। कॉन्सर्ट के आखिर में जब विशाल मिश्रा ने कहा कि ‘मैं छोटे घर से बड़ा सपना लेकर निकला हूं और आज आपके बीच ये सपना जी रहा हूं', तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठा। छोटे बच्चे और युवा मंच के पास दौड़ पड़े, मानो अपने पसंदीदा गायक को बस एक बार छू लेने की तमन्ना पूरी कर लेना चाहते हों।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, राज्यमंत्री आशीष जयस्वाल, विधायक प्रवीण दटके, एड. सुलेखा कुंभारे तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। सुबह के सत्र में हुए गीता पाठ विश्वविक्रम का प्रमाणपत्र रेणू अग्रवाल और मनोज तत्ववादी ने नितीन गडकरी को प्रदान किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रा. अनिल सोले ने प्रास्ताविक भाषण दिया। सूत्र संचालन बाल कुलकर्णी और रेणुका देशकर ने किया। महोत्सव की सफलता के लिए समिति के सभी पदाधिकारियों ने अथक परिश्रम किया, जिनमें डॉ. गौरीशंकर पराशर, अशोक मानकर, जयप्रकाश गुप्ता, राजेश बागडी, रेणुका देशकर, गुड्डू त्रिवेदी, चेतन कायरकर आदि सदस्य शामिल थे।
जेम्स बैंड और फ्यूजन नाइट की प्रस्तुति
रविवार को सुबह 7 से 8.30 बजे तक ‘जागर भक्तीचा’ सत्र में श्रीराम रक्षा और मारुति स्तोत्र का सामूहिक पाठ होगा। शाम 6 बजे ‘जेम्स बैंड’ के स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। इसके बाद 7 बजे शुरू होगी ‘फ्यूजन नाइट’, जो संगीत प्रेमियों को रोमांचित करेगा।
एक लाख क्षमता के स्टेडियम की जरूरत
नितीन गडकरी, केंद्रीय मंत्री के मुताबिक नागपुरवासियों का बढ़ता उत्साह इस महोत्सव की सफलता की असली पहचान है। हर साल कार्यक्रम में भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि जगह कम पड़ जाती है, इसलिए अब समय है कि नागपुर में एक लाख क्षमता वाला भव्य स्टेडियम बनाया जाए। गीता पाठ के तीन विश्वविक्रमों पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और आयोजकों को बहुत-बहुत बधाई। गीता का ज्ञान समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। इस आयोजन ने सांस्कृतिक गौरव को नए स्तर पर पहुंचाया है।
शहर का सुंदर उपहार
देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री के मुताबिक खासदार सांस्कृतिक महोत्सव नागपुर के लिए केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन है। यह विदर्भ के कलाकारों को मंच देने के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को भी जोड़ता है। उन्होंने नितीन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह महोत्सव नागपुर को मिला एक सुंदर उपहार है, जो कला, अध्यात्म और संस्कृति का संगम प्रस्तुत करता है। गीता पाठ की पहल अगली पीढ़ी तक भारतीय संस्कृति की विरासत पहुंचाने का माध्यम बनेगी।
Created On :   9 Nov 2025 8:18 PM IST












