- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान ने डॉ....
Bodhgaya News: राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान ने डॉ. विजय कुमार जैन को किया स्क्रॉल ऑफ ऑनर अवार्ड से सम्मानित

- बिहार के राज्यपाल महामहिम अरिफ मोहम्मद खान द्वारा सम्मानित
- COMHAD-UK द्वारा प्रथम एशियाई बाल समुदाय चिकित्सा सम्मेलन
- बाल स्वास्थ्य सेवा में जीवनपर्यंत योगदान का सम्मान
Bodhgaya News. बाल रोग चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (IAP) की कम्युनिटी पीडियाट्रिक्स चैप्टर के मुख्य संरक्षक एवं प्रथम एशियन कांग्रेस और 25वें नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुख्य आयोजन अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार जैन को प्रतिष्ठित “स्क्रॉल ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉक्टर उदय बोधनकर ने बधाई दी।
यह सम्मान कॉमनवेल्थ एसोसिएशन फॉर हेल्थ एंड डिसेबिलिटी (COMHAD-UK) द्वारा प्रदान किया गया, जो लंदन स्थित कॉमनवेल्थ फाउंडेशन से मान्यता प्राप्त एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जिसमें 54 कॉमनवेल्थ देशों के प्रतिनिधि सदस्य शामिल हैं। यह सम्मान माननीय बिहार के राज्यपाल महामहिम अरिफ मोहम्मद खान द्वारा बोधगया — ज्ञान और शांति की भूमि — पर आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में प्रदान किया गया।
बाल स्वास्थ्य सेवा में जीवनपर्यंत योगदान का सम्मान
यह सम्मान डॉ. जैन को उनके जीवनपर्यंत योगदान, बाल स्वास्थ्य सेवा, सामुदायिक बाल रोग चिकित्सा और चिकित्सकीय शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया। डॉ. विजय कुमार जैन पिछले तीन दशकों से बाल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व के रूप में अग्रणी रहे हैं। वे मंगल दीप ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) तथा आशीर्वाद हॉस्पिटल, गया के मुख्य शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने बाल एवं नवजात शिशु चिकित्सा की गुणवत्ता सुधारने के लिए निरंतर कार्य किया है। वे आईएमए गया के भूतपूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय CIAP कार्यकारी बोर्ड सदस्य और कम्युनिटी पीडियाट्रिक्स चैप्टर की अनेक राष्ट्रीय सम्मेलनों — जैसे COMPED 2020 और इंडियन रेड क्रॉस, गया — के अध्यक्ष रह चुके हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्यजन
इस भव्य समारोह की शोभा बढ़ाने वाले प्रमुख अतिथियों में शामिल थे
डॉ. यशवंत पाटिल, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष (पूर्व), COMHAD
डॉ. नीलम मोहन, राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित, IAP एवं निदेशक, इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज़ (ILBS), नई दिल्ली
डॉ. उदय बोधनकर, कार्यकारी निदेशक, COMHAD
डॉ. अरुण अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष, IAP
डॉ. रोहित अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, IAP
इस अवसर पर डॉ. उदय बोधनकर, कार्यकारी निदेशक, COMHAD ने कहा — “डॉ. विजय कुमार जैन का अथक परिश्रम, दूरदर्शिता और बाल स्वास्थ्य के प्रति करुणामय दृष्टिकोण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा-स्रोत हैं। उनका योगदान मानवीय संवेदनशीलता और चिकित्सकीय उत्कृष्टता का अद्वितीय उदाहरण है।” अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए डॉ. विजय कुमार जैन ने कहा — “COMHAD-UK द्वारा इस ऐतिहासिक सम्मेलन में मिला यह सम्मान मेरे लिए अत्यंत गर्व और विनम्रता का क्षण है।
मैं यह पुरस्कार अपने सभी सहयोगियों और बाल रोग विशेषज्ञ समुदाय को समर्पित करता हूँ, जो निष्ठापूर्वक बच्चों के स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए कार्यरत हैं।”
सेवा और समर्पण की विरासत
यह समारोह न केवल डॉ. जैन की गौरवशाली यात्रा का उत्सव था, बल्कि एक ऐतिहासिक अवसर भी — जब प्रथम एशियाई कम्युनिटी पीडियाट्रिक्स कांग्रेस और कम्युनिटी पीडियाट्रिक्स चैप्टर के रजत जयंती राष्ट्रीय सम्मेलन (25वाँ) का आयोजन बोधगया में हुआ।
Created On :   12 Nov 2025 8:57 PM IST












