सदन: सांसद राणा ने की महाराष्ट्र के किसानों की कर्ज माफी की मांग

सांसद राणा ने की महाराष्ट्र के किसानों की कर्ज माफी की मांग
  • अमरावती से सांसद नवनीत रवि राणा
  • महाराष्ट्र के किसानों की कर्ज माफी की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमरावती से सांसद नवनीत रवि राणा ने गुरुवार को लोकसभा में महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात के कारण फसलों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि किसानों की या तो कर्ज माफी या उनके नुकसान की भरपाई करके उनकी आर्थिक मदद की जाए। सांसद ने सदन को बताया कि बेमौसम बारिश के कारण उनके संसदीय क्षेत्र अमरावती सहित पूरे विदर्भ, पश्चिम महाराष्ट्र, मराठवाडा में अधिकांश किसानों की फसलों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है, लेकिन मेरा आग्रह है कि राज्य और केन्द्र सरकार मिलकर महाराष्ट्र के किसानों की आर्थिक मदद की जाए।

Created On :   7 Dec 2023 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story