कार्रवाई: औद्योगिक निर्माणकार्य समेत अनेक सोसायटी पर चला हथौड़ा

औद्योगिक निर्माणकार्य समेत अनेक सोसायटी पर चला हथौड़ा
9 अतिरिक्त अनधिकृत निर्माणकार्य पर भी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर सुधार प्रन्यास ने मंगलवार को औद्योगिक निर्माणकार्य सहित अनेक गृहनिर्माण सोसायटी के अनधिकृत व अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। नासुप्र के पूर्व नागपुर विभागीय कार्यालय द्वारा मौजा चिखली में इस्टर्न इंडस्ट्रियल स्ट्रीट स्कीम में वाणिज्यिक, औद्योगिक मंजूर निर्माणकार्य नक्शे के अलावा कुल 9 अतिरिक्त अनधिकृत निर्माणकार्य को निष्कासित करने की कार्रवाई की गई। इसी तरह पश्चिम नागपुर के विभागीय कार्यालय द्वारा मौजा बोरगांव में वेलकम को-ऑप. हाउसिंग सोसायटी, श्री गीता को-ऑप. सोसायटी, नागरिक समस्या निर्मूलन समिति, गोकुल जोरास को-ऑप. हाउसिंग सोसायटी, वसीम अपार्टमेंट, बाम्बे फरसाण शॉप सहित कुल 17 अनधिकृत निर्माणकार्य के खिलाफ महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 अंतर्गत अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते ने कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस बंदोबस्त रहा। कार्रवाई नासुप्र सभापति मनोजकुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन व महाव्यवस्थापक विजया बनकर, अधीक्षक अभियंता प्रशांत भांडारकर के निर्देश पर विभागीय अधिकारी संदीप राऊत, सहायक अभियंता अश्विन तामगाड़गे, किरण हर्षल मंगेश, मनोहर पाटील आदि ने कार्रवाई की।


Created On :   3 Jan 2024 6:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story