Nagpur News: अजित पवार के बयान पर शोध छात्रों का विरोध प्रदर्शन

अजित पवार के बयान पर शोध छात्रों का विरोध प्रदर्शन
  • निषेध व्यक्त करने वाले फलक हाथ में लेकर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की
  • अजित पवार के वक्तव्य का खुलकर विरोध

Nagpur News शीत सत्र में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने यह वक्तव्य दिया था कि एक ही परिवार के पांच छात्र छात्रवृत्ति प्राप्त करके पीएचडी कर रहे हैं, और कुछ शोध छात्रों के विषय उच्च गुणवत्ता वाले तथा उपयोगी नहीं हैं। पवार के इस बयान के विरोध में शोध छात्रों ने मंगलवार को संविधान चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना आंदोलन किया।

मानवाधिकार संरक्षण मंच के नेतृत्व में शोध छात्रों ने यह आंदोलन किया। विभिन्न मांगों और निषेध व्यक्त करने वाले फलक हाथ में लेकर, छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और अजित पवार के वक्तव्य का खुलकर विरोध किया। मानवाधिकार संरक्षण मंच सदस्य आशिष फुलझेले ने कहा कि, अजित पवार उन्होंने बिना किसी वैज्ञानिक रूप से सटीक जानकारी के झूठा बयान दिया है। पवार को इस बयान के संबंध में सबूत पेश करने चाहिए।

शोध विषय की स्वीकृति प्रक्रिया और दिशा-निर्देशों के गहन अध्ययन से स्पष्ट होता है कि पीएचडी पंजीकरण के लिए छात्रों के पास यूजीसी के मानकों के अनुसार नेट, सेट, पेट और स्नातकोत्तर डिग्री होनी अनिवार्य है। इसके उपरांत, शोध प्रस्ताव को विश्वविद्यालय के अनुसंधान सलाहकार समिति और अनुसंधान मान्यता समिति द्वारा विषय की उपयुक्तता, उपयोगिता और गुणवत्ता के आधार पर अंतिम स्वीकृति दी जाती है। इस कठोर बहु-स्तरीय अनुमोदन प्रक्रिया के कारण, उपमुख्यमंत्री अजित पवार की शोध विषयों की गुणवत्ता पर जताई गई आपत्ति अज्ञानता पर आधारित प्रतीत होती है, जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और उच्च शिक्षा संस्थानों के कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती है।

इसके अतिरिक्त, छात्रवृत्ति के लिए निधि की कमी का बहाना दिया जाता है, जिससे शोधार्थियों को गंभीर हानि हो रही है। संगठन ने यह दावा किया है कि वास्तव में, अनुसूचित जाति के अधिकारों के लिए आवंटित बजटीय प्रावधान को सरकार द्वारा अन्य विभागों में हस्तांतरित कर दिया जाता है। इस आंदोलन में आशिष फुलझेले, राजीव खोब्रागडे, प्रज्ञानंद माटे, सुरेखा मेश्राम, सुमित्रा वाकोडे, सरिता सातर्डे, धम्मपाल आवडे, महेश वासनिक और अन्य शोध छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Created On :   17 Dec 2025 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story