- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भीख मांग रहे 3 बच्चों का रेस्क्यू,...
Nagpur News: भीख मांग रहे 3 बच्चों का रेस्क्यू, महिला भिखारी हिरासत में

- धकेला जा रहा था धंधे में
- तुरंत मेडिकल जांच की गई
- बच्चों को बाल सुधारगृह में भर्ती कराया
Nagpur News शहर में सार्वजनिक जगहों पर बच्चों से भीख मंगवाने की गंभीर समस्या को रोकने के उद्देश्य से जिला महिला और बाल विकास विभाग ने पुलिस को साथ लेकर छत्रपति चौक परिसर में छापामार कार्रवाई कर भीख मांग रहे 3 बच्चों का रेस्क्यू किया और एक महिला भिखारी को हिरासत में लिया। पुलिस जांच कर रही है।
धकेला जा रहा था धंधे में शुरूआती जांच में पता चला कि, इन बच्चों को जानबूझकर भीख मांगने के धंधे में धकेला जा रहा था, जिससे उनकी सुरक्षा, शिक्षा और बुनियादी अधिकारों को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। बचाए गए बच्चों की तुरंत मेडिकल जांच की गई और उन्हें बाल सुधारगृह में भर्ती कराया गया। महिला की काउंसलिंग की गई है। यह पूरा ऑपरेशन जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन) एक्ट 2015 के तहत किया गया। इस अभियान के तहत प्रशासन ने चेतावनी दी है कि, बच्चों से भीख मंगवाना एक गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त एक्शन लिया जाएगा।
यह भी पढ़े -नागपुर हादसे में बिहार के 6 मजदूरों की मौत पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, अनुग्रह राशि की घोषणा
यह अभियान जिला महिला व बाल विकास अधिकारी सुनील मेसर के मार्गदर्शन में चलाया गया। अभियान में जिला बाल सुरक्षा अधिकारी मुस्ताक पठान, धंतोली पुलिस स्टेशन की यशोदा सिंघम के साथ चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रतिनिधि अनिकेत भिवगड़े, मंगला टेंभूर्णे, दीपाली धमगाये और विक्की डहारे शामिल थे। पिछले 15 दिनों में संविधान चौक, सीताबर्डी और जनता चौक परिसर में इसीतरह की कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी बच्चों से भीख मांगने का कोई मामला मिले तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर जानकारी दें। इस मौके पर यह भी कहा गया कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना सिर्फ प्रशासन की ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
Created On :   20 Dec 2025 6:45 PM IST














