सीनाजोरी: होटल संचालक की करतूत, बगैर अनुमति के 10 पेड़ों की कर दी छंटाई

होटल संचालक की करतूत, बगैर अनुमति के 10 पेड़ों की कर दी छंटाई
  • पंचनामा कर कार्रवाई होगी
  • मनपा के दावों की खुली पोल

Nagpur News. महानगरपालिका के उद्यान विभाग की ओर से शहर में पेड़ों की अवैध रूप से छंटाई और कटाई पर कड़ी कार्रवाई करने का दावा होता है, लेकिन दो दिन पहले लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत आईटी पार्क के समीप होटल संचालक ने बगैर अनुमति के 10 पेड़ों की छंटाई कर दी। यही नहीं, इन पेड़ों के अवशेषों को रास्ते के किनारे डाल कर छोड़ भी दिया है। परिसर के नागरिकों ने मामले की जानकारी उद्यान विभाग के अधिकारियों को शुक्रवार को शाम में दी, लेकिन दो दिन बाद भी उद्यान विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पंचनामा करने तक नहीं पहुंचे। ऐसे में शहर में हरियाली की सुरक्षा करने और पेड़ों के संवर्धन के दावों पर प्रश्नचिह्न लगाए जा रहे हैं।

मनपा के दावों की खुली पोल

पांच साल पहले आईटी पार्क से प्रतापनगर चौक तक जाने वाले रास्ते पर परिसर के नागरिकों ने पौधारोपण किया था। पेड़ों की पूरी सुरक्षा और संवर्धन के चलते पेड़ मजबूत रूप में दिखाई दे रहे थे, लेकिन परिसर के बड़े होटल संचालक को अपने व्यवसाय में पेड़ों से बाधा निर्माण होने लगी। पेड़ों की छंटाई के नाम पर बगैर अनुमति के शुक्रवार को मजदूरों को बुलाकर काट दिया गया।

इतना ही नहीं, पेड़ों के अवशेषों को रास्ते के किनारे ही डाल कर छोड़ दिया गया। नागरिकों से मामले की जानकारी लक्ष्मीनगर जोन के साथ ही उद्यान विभाग को फोटो के साथ दी गई, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी उद्यान विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना करने तक की कोशिश नहीं की है। ऐसे में शहर में बगैर अनुमति के छंटाई और कटाई पर कड़ी कार्रवाई करने के दावों की पोल खुल गई है।

पंचनामा कर कार्रवाई होगी

राकेश भोईर, वृक्ष निरीक्षक, उद्यान विभाग के मुताबिक लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत आईटी पार्क के समीप निजी होटल संचालक द्वारा बगैर अनुमति के पेड़ों की छंटाई करने की सूचना मिली है। इस मामले में घटनास्थल पर अवशेषों का पंचनामा कर कानूनी कार्रवाई की जाएंगी।


Created On :   10 Nov 2025 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story