Nagpur News: रेल मंत्री ने बताया - जल्द चलेगी पुणे - रीवा एक्सप्रेस, भुसावल में भी होगा ठहराव

रेल मंत्री ने बताया - जल्द चलेगी पुणे - रीवा एक्सप्रेस, भुसावल में भी होगा ठहराव
  • भुसावल - पुणे खंड पर पहले से चल रही 29 जोड़ी ट्रेनों के अतिरिक्त होगी ये ट्रेन
  • जल्द चलेगी पुणे - रीवा एक्सप्रेस, भुसावल में भी होगा ठहराव

Nagpur News. भारतीय रेल ने भुसावल में निर्धारित ठहराव देने के साथ पुणे-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन शुरु करने का निर्णय लिया है। यह रेलगाड़ी भुसावल-पुणे खंड पर पहले से चल रही 29 जोड़ी रेलगाड़ियों के अतिरिक्त होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। भाजपा सांसद स्मिता वाघ के पूछे गए लिखित सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने बताया कि भुसावल-मुंबई खंड पर 74 जोड़ी रेलगाड़ियां भली-भांति सेवाएं प्रदान कर रही हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा सांसद स्मिता वाघ सहित अन्य व्यक्तियों से रेल मंत्रालय को गाड़ियों के ठहराव और विस्तार के लिए अनुरोध प्राप्त हुआ है।

इनकी जांच की गई है और अनुरोध के आधार पर 11 जून 2025 से कजगांव में 01211/01212 बडनेरा-नासिक रोड स्पेशल के ठहराव की व्यवस्था की गई है। अमलनेर में 22663/22664 ताम्बरम-जोधपुर एक्सप्रेस को ठहराव देने का भी निर्णय लिया गया है। वर्तमान में अमलनेर, धरनगांव, पाचोरा, चालीसगांव और जलगांव स्टेशन को क्रमशः 54, 20, 27, 52 और 159 रेलगाड़ियां सेवा प्रदान कर रही हैं।

Created On :   23 July 2025 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story