Nagpur News: इस सर्दी का पहला मामला - रेलवे स्टेशन पर ठंड से हुई मौत, बेघर और असहाय लोगों की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस सर्दी का पहला मामला - रेलवे स्टेशन पर ठंड से हुई मौत, बेघर और असहाय लोगों की सुरक्षा पर उठे सवाल
  • प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक बेघर वृद्ध व्यक्ति की कथित तौर पर ठंड लगने से मौत
  • कड़ाके की ठंड में उसके पास केवल एक कंबल था

Nagpur News. कड़ाके की ठंड अब जानलेवा साबित होने लगी है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक बेघर वृद्ध व्यक्ति की कथित तौर पर ठंड लगने से मौत हो गई। इसे इस सर्दी का पहला मामला माना जा रहा है। बढ़ती ठंड ने एक बार फिर बेघर और असहाय लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, मृतक वृद्ध व्यक्ति रात के समय प्लेटफॉर्म पर सो रहा था। कड़ाके की ठंड में उसके पास केवल एक कंबल था। न तो उसके पास पर्याप्त गर्म कपड़े थे और न ही कोई सुरक्षित आश्रय। सुबह जब ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ और यात्री प्लेटफॉर्म पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वृद्ध काफी देर से एक ही अवस्था में पड़ा हुआ है और उसमें कोई हलचल नहीं है।

यात्रियों ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे की सरकारी रेल पुलिस (जीआरपी) को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने प्राथमिक जांच की, जिसके बाद रेलवे के चिकित्सकों को बुलाया गया। चिकित्सक ने जांच के बाद वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार मौत का कारण अत्यधिक ठंड लगना बताया गया, जिससे हाइपोथर्मिया जैसी स्थिति उत्पन्न हुई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर के मेयो अस्पताल (इंदिरा गांधी शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय एवं अस्पताल) भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ठंड से मौत की पुष्टि हुई है। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि उसके पास कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिले। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि मौत को प्राकृतिक माना जा रहा है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार जनवरी 2026 में विदर्भ क्षेत्र में सामान्य से अधिक ठंड पड़ने की संभावना है। नागपुर में न्यूनतम तापमान बीते कई दिनों से 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जो रात के समय और गिर जाता है। ऐसे हालात में रेलवे स्टेशन, फुटपाथ और सड़कों पर सोने वाले बेघर लोगों की जान सबसे ज्यादा खतरे में है।

यह घटना प्रशासन और समाज दोनों के लिए चेतावनी है कि सर्दी के मौसम में बेघर लोगों के लिए पर्याप्त रैन बसेरे, कंबल और राहत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

गौरव गावंडे, प्रभारी, जीआरपी, रेलवे स्टेशन ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर सुबह एक व्यक्ति के अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी। जांच के बाद उसकी मौत की पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है कि मौत ठंड के कारण हुई है।


Created On :   7 Jan 2026 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story