Nagpur News: भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए मेट्रो तैयार

भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए मेट्रो तैयार
रात 12 बजे के बाद भी मिलेगी सुविधा

Nagpur News भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम, जामठा में टी-20 क्रिकेट मैच होने वाला है। इसके लिए महामेट्रो ने मेट्रो सेवा रात 10 बजे के बाद बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मैच के दिन रात 12 बजे तक तथा आवश्यकता होने पर उसके बाद भी ट्रेन सेवा जारी रहेगी।

इस संदर्भ में मेट्रो भवन में महामेट्रो के निदेशक (स्ट्रैटेजिक प्लानिंग) अनिल कोकाटे तथा विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय बडकस एवं अन्य पदाधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मैच के दिन यात्रियों की सुरक्षित, सुगम एवं तेज आवाजाही सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। क्रिकेट प्रेमियों की सुविधा के लिए खापरी मेट्रो स्टेशन से जामठा स्टेडियम तक मनपा की बसें फीडर सेवा के रूप में उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे सड़कों पर यातायात जाम की समस्या कम होने में मदद मिलेगी।

हर 10 मिनट पर मेट्रो ट्रेन : मैच के दिन अंतिम मेट्रो ट्रेन खापरी मेट्रो स्टेशन से रात्रि 12 बजे प्रस्थान करेगी। हालांकि क्रिकेट प्रेमियों की आवश्यकता के अनुसार यह सेवा इसके बाद भी जारी रखी जाएगी। खापरी से यात्री सीधे ऑटोमोटिव स्क्वेयर तक यात्रा कर सकेंगे अथवा सीताबर्डी इंटरचेंज पर ट्रेन बदलकर एक्वा लाइन की किसी भी दिशा में यात्रा कर सकते हैं।

मेट्रो ट्रेनें हर 10 मिनट के अंतराल पर संचालित होगी। जामठा स्टेडियम न्यू एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से 7 किमी तथा खापरी मेट्रो स्टेशन से 6 किमी की दूरी पर स्थित है। स्टेडियम तक जाने एवं मैच के बाद वापसी के लिए न्यू एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से मनपा की बसें (शुल्क के आधार पर) उपलब्ध रहेंगी। मैच के बाद होने वाली यातायात भीड़ से बचने तथा सुरक्षित एवं त्वरित यात्रा के लिए नागरिकों से महामेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने की अपील महामेट्रो ने की है।

Created On :   8 Jan 2026 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story