Nagpur News: मनपा की पहल से दिव्यांग ऑर्केस्ट्रा के लिए कलाकारों का चयन हो सका शुरू

मनपा की पहल से दिव्यांग ऑर्केस्ट्रा के लिए कलाकारों का चयन हो सका शुरू
  • मनपा प्रशासन की नई पहल
  • कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा
  • दिव्यांग कक्ष में कलाकारों के चयन हेतु ऑडिशन आयोजित

Nagpur News. महानगरपालिका के समाज विकास विभाग तथा क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विभाग ने एक नई पहल की है। इसके तहत दिव्यांग कलाकारों के लिए विशेष ऑर्केस्ट्रा समूह बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसी क्रम में मनपा मुख्यालय के दिव्यांग कक्ष में कलाकारों के चयन हेतु ऑडिशन आयोजित किया गया। इस ऑर्केस्ट्रा के लिए कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 23 ऑनलाइन और 9 ऑफलाइन शामिल थे। बुधवार को आयोजित चयन प्रक्रिया में 27 दिव्यांग कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। चयनित कलाकारों को आगे वाद्य यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे और उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि उन्हें मंच और अवसर मिल सके।

चयन प्रक्रिया का उद्घाटन

चयन प्रक्रिया का उद्घाटन मनपा की अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी. ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. रंजना लाडे, समाज विकास विभाग की नूतन मोरे, क्रीड़ा विभाग की निरीक्षक उज्ज्वला चरडे, पर्यवेक्षक विवेक लोहकर, हर्षदा हेडाऊ, आनंद ढोबले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अमृत महोत्सव पर अनूठी पहल

मनपा प्रशासन ने अमृत महोत्सव के अवसर पर दिव्यांग कलाकारों को मंच देने का निर्णय लिया है। चयनित दिव्यांग नागरिकों, महिलाओं और विद्यार्थियों को दो माह का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद मनपा की ओर से वाद्य यंत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस पहल से कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा और साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रोत्साहन भी मिलेगा।

कला प्रोत्साहन के लिए समिति

शहर के दिव्यांग कलाकारों की छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से ऑर्केस्ट्रा का गठन किया जा रहा है। इसके लिए एक चयन समिति बनाई गई है, जिसमें उपायुक्त डॉ. रंजना लाडे, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. पियुष आंबुलकर, दिव्यांग समन्वयक अभिजीत राउत, क्रीड़ा निरीक्षक उज्ज्वला चरडे और अन्य सदस्य शामिल हैं।

Created On :   10 Sept 2025 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story