मौका: महाराेजगार मेले से उद्यमी बनने का अवसर : डॉ. सुभाष चौधरी

महाराेजगार मेले से उद्यमी बनने का अवसर : डॉ. सुभाष चौधरी
उद्योग सृजन की ओर रुझान रखने वाले विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने की अपील

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. सुभाष चौधरी ने कहा कि, नागपुर विद्यापीठ और महाराष्ट्र सरकार के कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग ने मिलकर महारोजगार मेले का आयोजन किया, जिससे युवाओं को उद्यमी बनने का अवसर मिलेगा। साथ ही डॉ. चौधरी ने उद्योग सृजन की ओर रुझान रखने वाले विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने की अपील की।

रोजगार एवं प्रशिक्षण अधिकारियों की बैठक : महारोजगार मेले के संबंध में हाल ही में विद्यापीठ के सभागार में विभिन्न महाविद्यालयों के रोजगार एवं प्रशिक्षण अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में डॉ. सुभाष चौधरी ने इस संबंध में निर्देश दिए। विद्यापीठ के नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता डॉ. चौधरी ने की। इस अवसर पर सीनेट सदस्य विष्णू चांगदे, कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग के उपायुक्त प्रकाश देशमाने, विद्यापीठ रोजगार और प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. भूषण महाजन, कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग के सह आयुक्त सुनंदा बजाज, उपनिदेशक किरण मोटघरे और सामाजिक कार्यकर्ता शिवानी दानी उपस्थित थे। इंजीनियरिंग, वाणिज्य एवं प्रबंधन, फार्मास्युटिकल निर्माण एवं विज्ञान महाविद्यालयों में रोजगार एवं प्रशिक्षण अधिकारियों के साथ जुड़े उद्यमियों से जानकारी साझा की जाए। साथ ही इस महारोजगार मेले में उद्यमियों की भागीदारी बढ़ाई जाए। इस रोजगार मेले की जानकारी पूर्व विद्यार्थियों तक पहुंचाना, कॉलेज के उद्यमशीलता के इच्छुक छात्रों को इस पहल में भाग लेने के लिए प्रेरित करने जैसे विषयों पर इस बैठक में चर्चा की गई।

Created On :   25 Nov 2023 9:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story