- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राॅयल लाॅज पर छापा , संचालक सहित 2...
दबिश: राॅयल लाॅज पर छापा , संचालक सहित 2 गिरफ्तार
By - Bhaskar Hindi |11 Oct 2023 1:32 PM IST
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर । सावनेर. पुलिस ने रॉयल लॉज पर दबिश देकर नरखेड़ तहसील की एक युवती सहित लाॅज संचालक अरुण रुषिया, निवासी जूना धान्यगंज, सावनेर तथा रणजीत वानखड़े, निवासी झिल्पी, काटोल को धर दबोचा। थाने लाकर पूछताछ के बाद युवती को सूचना पत्र देकर छोड़ दिया। रुषिया व वानखड़े पर अनैतिक व्यवसाय प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 3,4, 5, 6, 7 तहत मामला दर्ज किया। कार्रवाई सावनेर के थानेदार रवींद्र मानकर के नेतृत्व में महिला एपीआई मंगला मोकासे व अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने सोमवार को रात करीब 9 बजे की। आईएमए सभागृह के पीछे कुछ दिन पहले ही सावनेर-नागपुर रोड पर दादाजी नगर के रिहायशी क्षेत्र मंे अरुण रुषिया ने मकान खरीद कर वहां लाॅज का व्यवसाय शुरू किया था।
Created On :   11 Oct 2023 1:32 PM IST
Next Story