चर्चा: अल्पसंख्यक हॉस्टल को मंजूरी, निर्माण कार्य अटका

अल्पसंख्यक हॉस्टल को मंजूरी, निर्माण कार्य अटका
अल्पसंख्यक मंत्री अब्दुल सत्तार से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रतिनिधियों ने की चर्चा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर दौरे पर पहुंचे राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री अब्दुल सत्तार से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर अल्पसंख्यक समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनसे चर्चा की। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के शहर महामंत्री राशिद काजी ने उनका अनेक मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित कराया। खासकर महाराष्ट्र शासन द्वारा 30 मार्च 2022 को लिया गया निर्णय, जिसमें 10,64,11,824 रुपये नागपुर विद्यापीठ में अल्पसंख्यक लड़कियों के लिये हॉस्टल बनाने मंज़ूरी दी गयी मगर निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ। अल्पसंख्यक समाज के विद्यार्थियों के लिये डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम के नाम से संशोधन व परीक्षण संस्था शुरू किये जाने, मौलाना आज़ाद एजुकेशन लोन में निधि बढ़ाने, नागपुर हज हाउस का दौरा कर उसके रखरखाव के लिये पेंटिंग लिफ्ट आदि अनेकों समस्या के लिये हज कमेटी के सीईओ को समस्या से अवगत करने जैसे मुद्दों पर बात की। मंत्री ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनकर उन्हें हल करने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में भाजपा ग्रामीण अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मोहसिन पटेल, राशिद काज़ी, दिलावर खान, अशफाक पटेल, अंसार अली, फहीम कुरैशी, यूसुफ शेख, शादाब अब्बू मिया, डॉ असलम बारी, हामिद कुरैशी, रफीक शेख मौजूद रहे।

Created On :   31 Oct 2023 9:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story