- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शो पीस बने सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग...
शो पीस बने सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन
- वार्षिक नियोजन समिति से मांगी निधि
- शो पीस बने सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन
डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिला परिषद के 14 हाईस्कूल में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन पहुंचकर एक महीने से ज्यादा अवधि हो गई। सप्लायर ने मशीनें पहुंचा दी और उसे चालू करना भूल गए। स्कूलों में पैक बंद मशीनें पड़ी हैं। उसे कब चालू किया जाएगा, इस बात की शिक्षा विभाग को कोई सूचना नहीं मिलने की सूत्रों ने जानकारी दी।
समग्र शिक्षा अभियान से आपूर्ति : जिला परिषद के हाईस्कूल में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनों की आपूर्ति की गई। मुंबई की ठेका एजेंसी को आपूर्ति का ठेका दिया गया। ठेका एजेंसी ने जिला परिषद के 14 हाईस्कूल में मशीनें पहुंचा दी। जल्द ही उसे चालू करने के लिए टेक्निकल टीम भेजने की बात कही गई। एक महीने से ज्यादा अवधि हो गई। अभी तक न टेक्निकल टीम पहुंची, न कोई सूचना प्राप्त हुई। जब तक टेक्निकल टीम मशीनों को चालू नहीं करती, तब तक स्कूल में पहुंचाकर भी कोई उपयोग नहीं हो रहा है।
छठवीं से छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने की महिला व बाल कल्याण सभापति ने अवंतिका लेकुरवाले ने पहल की है। उन्होंने जिला वार्षिक नियोजन समिति से सैनिटरी नैपकिन खरीदी के लिए निधि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा है। जिप के स्कूलों में पढ़नेवाली सभी किशोरी छात्राओं को नि:शुल्क सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने की उन्होंने मंशा व्यक्त की है।
छात्राओं को खरीदने पड़ रहे : जिप के हाईस्कूल में सैनिटरी नैपकिन मशीनें पहुंचाई गई, लेकिन उसे चालू नहीं किए जाने से छात्राओं को खरीदी करने पड़ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र की अनेक छात्राओं में सैनिटरी नैपकिन को लेकर जानकारी नहीं रहने से परिवार की महिलाएं पारंपरिक पद्धति से उपाय योजना की सलाह दे रही हैं।
छठवीं से आठवीं की छात्राएं वंचित : स्कूलों में छठवीं कक्षा से सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाते हैं। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत 14 हाईस्कूलों में वेंडिंग मशीन उपलब्ध कराए गए। जिप के 1515 स्कूल है। उनमें से अनेक स्कूलों में उच्च प्राथमिक यानी छठवीं से आठवीं कक्षाएं हैं। वेंडिंग मशीन सिर्फ हाईस्कूलों में पहुंचाई गईं। उच्च प्राथमिक स्कूलों में वेंडिंग मशीन नहीं दिए जाने से छात्राएं सैनिटरी नैपकिन से वंचित रहेंगी।
मुझे जानकारी नहीं
रवींद्र काटोलकर, शिक्षणाधिकारी (माध्यमिक), जिप के मुताबिक जिप स्कूलों में सैनिटरी नैपकिन से संबंधित जिम्मेदारी प्राथमिक शिक्षणाधिकारी पर है। माता का देहांत होने से प्राथमिक शिक्षणाधिकारी अवकाश पर हैं। शुक्रवार से मेरे पास अतिरिक्त प्रभार है। स्कूलों में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन के बारे में मुझे जानकारी नहीं है।
Created On :   16 July 2023 8:11 PM IST