Nagpur News: नीट सुपर स्पेशलिटी में नागपुर मेडिकल का परचम

नीट सुपर स्पेशलिटी में नागपुर मेडिकल का परचम
  • डॉ. यश जैन देश में अव्वल , नागपुर मेडिकल गौरवान्वित
  • ओडिशा के बालांगीर जिले के कांटाबांजी गांव में हुआ जन्म

Nagpur News मेडिकल कॉलेज नागपुर में स्नातकोत्तर के विद्यार्थी रहे डॉ. यश जैन ने नीट सुपर स्पेशलिटी (नीट-एसएस) 2024 परीक्षा में ऑल इंडिया में फर्स्ट रैंक प्राप्त की है। ओडिशा के बालांगीर जिले के कांटाबांजी गांव में जन्मे डॉ. यश की यशोगाथा से नागपुर का शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) गौरवान्वित हुआ है।

यह गौरवशाली उपलब्धि : मेडिकल में आयोजित पत्र परिषद में अधिष्ठाता डॉ. राज गजभिये ने डॉ. यश की कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हुए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेडिकल के इतिहास में किसी विद्यार्थी द्वारा नीट एसएस परीक्षा में फर्स्ट रैंक लेनेवाला डॉ. यश की यह गौरवशाली उपलब्धि है। उन्होंने मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल कॉलेज से एमबीबीएस की शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने नागपुर के मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर की शिक्षा पूरी की। स्नातकोत्तर के दौरान वे सर्जरी यूनिट वन में सेवारत हैं। इस दौरान उन्होंने नीट-एसएस की तैयारी की। डॉ. जैन अपनी सुपर स्पेशलिटी के रूप में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) सर्जरी का चुनेंगे।

अपनी मिट्‌टी में रहकर देंगे सेवा : डॉ. यश जीआई की शिक्षा के लिए दिल्ली स्थित मौलाना आज़ाद कॉलेज में प्रवेश लेने वाले हैं। डॉ. यश के पिता सुनील कुमार इलेक्ट्रिक की दुकान चलाते हैं। मां पूजा गृहिणी है। छोटा भाई हरि सीए करने के बाद एक निजी कंपनी में कार्यरत है। डॉ. यश ने मेडिकल के अधिष्ठाता, चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ डॉक्टरों, माता-पिता परिजनों व साथियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. यश ने कहा कि वह अपनी मिट्‌टी में रहकर ही मरीजों की सेवा करना चाहते हैं, विदेश जाने का मोह नहीं है।

राह चुनी और चलता रहा : डॉ. यश ने बताया कि 2012 में जब मैं डॉक्टर बनने शहर के लिए निकला था, उस समय वहां 2 आईएएस और 4 इंजीनियर थे। गांव में अस्पताल की सुविधा नहीं थी, 100 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। 20 हजार आबादीवाले गांव में बिजली थी, लेकिन गुल होने की बीमारी थी। अन्य जरूरी सुविधा उपलब्ध नहीं थी। उस समय सोचा था कि डॉक्टर बनूंगा। राह चुनी, चलता रहा और डॉक्टर बना।

सफलता पर बधाई : पत्रपरिषद में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे, डॉ. हेमंत भनारकर, डॉ. गायत्री देशपांडे, डॉ. विक्रांत आकुलवार, डॉ. भूपेश तिरपुडे, डा. विपिन पुरसिंगे, डॉ. नवीन सोनवणे, डॉ. पराग खंडाईत आदि उपस्थित थे। सभी ने डॉ. यश को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। ओडिशा के मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण अधिकारियों ने यश की सफलता पर बधाई दी है।


Created On :   30 April 2025 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story