- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुलिस ने मारा छापा, प्रतिबंधित...
Nagpur News: पुलिस ने मारा छापा, प्रतिबंधित तंबाकू, पान मसाला और गुटखा जब्त

- दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
- अपना छोड़कर दूसरे विभाग का काम कर रही पुलिस
Nagpur News भवानी नगर पारड़ी स्थित गुप्ता किराना दुकान में पुलिस ने छापा मारा। किराना दुकान की आड़ में प्रतिबंधित माल की बिक्री होने का खुलासा हुआ है। पारड़ी थाने में दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कfया गया है। इस बीच आरोपी िकराना व्यापारी श्यामशंकर सीताराम गुप्ता (55) की गुप्ता िकराना स्टोर्स नाम से दुकान है।
यह भी पढ़े -निर्माणाधीन सीमेंट रास्ते पर दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत, रास्ते का निर्माणकार्य मुसीबत का सबब
अपराध शाखा के यूनिट क्र.पांच की टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि आरोपी िकराना माल की आड़ में प्रतिबंधित माल की भी बिक्री करता है। इसकी गंभीरता से पुलिस ने जाल बिछाया और गुरुवार को दिनदहाडे़ दुकान में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान वहां से सुगंधित तंबाकू,पान मसाला और गुटखा ऐसे कुल 55 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने प्रतिबंधित माल पंकज नामक व्यापारी से खरीदी था,लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा है। घटित प्रकरण से पुलिस संदेह के घेरे में है। आरोप है कि बडे़ तस्कर अथवा अन्य अपराधिक घटनाओं को छोड़कर पुलिस अन्न व औषधि विभाग का काम कर रही है। इस बीच प्रकरण दर्ज कर श्यामशंकर को िगरफ्तार िकया गया है,जबकि पंकज की तलाश जारी है।
Created On :   7 Nov 2025 6:23 PM IST














