लूटपाट: नागपुर रेलवे स्टेशन पर जहरखुरानी

नागपुर रेलवे स्टेशन पर जहरखुरानी
  • यात्री को लूटने वाला पकड़ाया
  • एक साल से दे रहा था चकमा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेहोशी की दवा खिलाकर यात्री को लूटने वाला आरोपी जीआरपी के हत्थे चढ़ा। वह एक साल से चकमा दे रहा था। आरोपी रमेश कुमार रामभारती (41), निवासी उत्तर प्रदेश है। मंडला निवासी रामेश्वर वर्मे व्यापार के सिलसिले में नागपुर आया था। रामेश्वर कोयंबटूर जाना चाहता था, इसलिए उसने रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से टिकट खरीदा, चूंकि, अगले दिन यानी 29 सितंबर को ट्रेन होने के कारण वह सेंटर पर ही रुक गया। आरोपी रमेश कुमार भी उसी के पास रात को सो गया। सुबह उठने पर आरोपी ने रामेश्वर को चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर उसे पिला दी। रामेश्वर फिर वहीं पर सो गया, जिसका फायदा उठाकर आरोपी रमेश ने रामेश्वर की जेब से मोबाइल और नकी चुराकर भाग गया था। रामेश्वर की नींद खुलने पर उसने जीआरपी को सारी बात बताई।

मोबाइल ने पहुंचाया आरोपी तक
जीआरपी ने आरोपी को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह सीसीटीवी में कैद नहीं हुआ था, लेकिन आरोपी ने मोबाइल जिसे बेचा, उस तक पुलिस पहुंच गई। इसके आधार पर आरोपी रमेश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस निरीक्षक मनीषा काशिद के मार्गदर्शन में कांस्टेबल पुष्पराज मिश्रा, अमोल हिंगणे, प्रवीण खवसे, अमित त्रिवेदी ने चंदोला में कार्रवाई की।

Created On :   16 Oct 2023 10:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story