क्रियाकर्म: मोक्षधाम घाट पर मृतकों का सामूहिक अंतिम संस्कार

मोक्षधाम घाट पर मृतकों का सामूहिक अंतिम संस्कार
सोलर एक्सप्लोजिव हादसा : 9 लोगों की गई थी जान, जिसमें 6 महिलाएं, 3 पुरुष थे

डिजिटल डेस्क, कोंढाली/बाजारगांव । सोलर एक्सप्लोजिव इंडस्ट्रीज कंपनी में रविवार को पैकेजिंग के दौरान हुए विस्फोट में 6 महिला व 3 पुरुष ऐसे कुल 9 कामगारों की मौत हो गई थी। सभी का अंतिम संस्कार गुरुवार को नागपुर के घाट रोड स्थित मोक्षधाम घाट में किए जाने की जानकारी काटोल के एसडीओ शिवराज पड़ोले तथा तहसीलदार राजू रणवीर ने दी। वहीं, सभी 9 मृतकों के परिजनों को कंपनी प्रबंधन द्वारा 20-20 लाख का धनादेश सौंपने की जानकारी कंपनी व्यवस्थापक एम. के. सिंह ने दी। हालांकि कंपनी के एचआरसीपीएच 2 यूनिट में हुए विस्फोट में मृतक 9 कामगारों के शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतकों के परिजनों के डीएनए सैंपल लिए गए। जिलाधिकारी तथा परिजनों के बीच चर्चा के बाद सभी मृतकों का अंतिम संस्कार नागपुर के मोक्षधाम घाट पर किए जाने की सहमति के बाद सभी का घाटरोड मोक्षधाम घाट पर शाम करीब 6 बजे के दौरान धार्मिक पद्धति के अनुसार अंत्यविधि की गई।


Created On :   22 Dec 2023 10:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story