- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नासिक
- /
- राज ठाकरे ने कहा- शिवसेना उद्धव से...
Nashik News: राज ठाकरे ने कहा- शिवसेना उद्धव से गठबंधन को लेकर अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे

- मनसे का तीन दिवसीय राज्यस्तरिय शिविर इगतपुरी में शुरु
- उद्धव से गठबंधन को लेकर अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे
Nashik News. शिवसेना (उद्धव) व मनसे के बीच गठबंधन की चर्चाओं के बीच मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने युति को लेकर चुप्पी साध रखी है। सोमवार को मनसे के शिविर में भाग लेने के लिए इगतपुरी पहुंचे राज ठाकरे ने उद्धव के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि अब तक इस मामले में हम किसी नतीजे पर नही पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में हम कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने के लिये यहां आए हैं।
इस दौरान श्री ठाकरे ने कहा की महाराष्ट्र के सभी जिला परिषदों के स्कुल को सेमी इंग्लिश स्कूल में तब्दिल करने से छात्रों को फायदा होगा। जिला परिषद के अधिकांश स्कुल बंद होने के कगार पर पहुंच गये। राज ठाकरे ने कहा कि नाशिक जिले में पाच कैबिनेट मंत्री हैं, लेकिन एक भी समस्या का स्थायी हल वे नहीं कर पा रहे हैं। नाशिक महानगर पालिका में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। इसे लेकर सत्ताधारी मौनीबाबा बने हुए हैं।
Created On :   14 July 2025 10:02 PM IST