नाशिक: प्याज की खरीदी शुरू करें व्यापारी - भुसे

प्याज की खरीदी शुरू करें व्यापारी -  भुसे
  • व्यापारी संगठन का प्याज नीलामी में शामिल न होने का निर्णय
  • भुसे की अपील
  • प्याज की खरीदी शुरू करें व्यापारी

डिजिटल डेस्क, नाशिक. जिले के पालक मंत्री दादा भुसे ने कहा, नाशिक जिले के व्यापारी संगठन ने प्याज नीलामी में शामिल न होने का निर्णय लिया है। प्याज व्यापारी और किसानों की समस्याओं को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण से हल निकालने के लिए पणन मंत्री के साथ 26 सितंबर को बैठक का आयोजन किया गया है। इसलिए प्याज व्यापारी प्याज की खरीदी शुरू करें। वे प्याज व्यापारी और किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जिलाधिकारी जलज शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक शहाजी उमाप, जिला उप निबंधक फयाज मुलाणी, जिले के कृषि मंडी समिति के प्रमुख, व्यापारी संगठन के प्रतिनिधि और किसान मौजूद थे। भुसे ने कहा, प्याज व्यापारी और किसानों की जिला स्तर की समस्या हल करने के लिए सरकार प्रयासरत है। 26 सितंबर को पणन मंत्री अब्दुल सत्तार द्वारा बुलाई गई बैठक में जिला उपनिबंधक, पणन मंडल के सह व्यवस्थापक आदि अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जिसमें प्याज व्यापारी और किसानों से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। नाशिक जिले में बड़े तौर पर प्याज का उत्पादन होता है। नाफेड और सहकारी संस्था के माध्यम से प्याज की खरीदी होती है। एन सी सी एफ व नाफेड का कार्य मंडी को स्थिर रखना है। जिले की मंडी समिति के अनुज्ञप्तीधारक व्यापारी और आडते ने प्याज नीलामी में शामिल न होने का निर्णय लेने से किसान परेशान हो गए हैं।


Created On :   24 Sep 2023 10:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story