Delhi News: महाराष्ट्र को एसडीआरएफ के तहत 4,177 करोड़ की राशि आवंटित

महाराष्ट्र को एसडीआरएफ के तहत 4,177 करोड़ की राशि आवंटित
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मिली हरी झंडी

Delhi News महाराष्ट्र सरकार को राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4,176.80 करोड़ की राशि आवंटित की गई है, जिसमें 3132.80 करोड़ केंद्रीय अंश और 1044 करोड़ राज्य का अंश शामिल है। इसमें केंद्र ने अपने हिस्से की 3132.80 करोड़ रुपए की राशि दो किस्तों में जारी कर दी है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय जाधव और ओमप्रकाश निंबालकर के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के दौरान आई बाढ़ के मद्देनजर, राज्य के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का मौके पर आकलन करने हेतु 16 अक्टूबर 2025 को एक अंतर-मंत्रालयी केन्द्रीय दल का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय दल ने 3 से 5 नवंबर 2025 तक प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। अंतर-मंत्रालयी केन्द्रीय दल की रिपोर्ट और राज्य सरकार के ज्ञापन के आधार पर स्थापित प्रक्रिया के अनुसार, एनडीआरएफ से अतिरिक्त वित्तीय सहायता पर विचार किया जाता है।

राय ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन के लिए उचित तैयारी और त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र विकसित करने के लिए देश में राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर अच्छी तरह से स्थापित संस्थागत तंत्र है।

Created On :   16 Dec 2025 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story