दिल्ली पॉलिटिक्स: प्रदूषण को लेकर CM रेखा गुप्ता का बड़ा बयान, कहा - ‘नो PUC, नो फ्यूल नियम से परेशानी हो सकती है लेकिन...'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 'नो पीयूसी, नो फ्यूल' नियम से लोगों को असुविधा हो सकती है लेकिन सभी गाड़ियों का प्रदूषण जांच कराना और उनका प्रमाणन सुनिश्चित करना हम सबकी सामूहिक नैतिक जिम्मेदारी है। ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ नियम के तहत जिन वाहनों के पास वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) नहीं है, उन्हें पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़े -बालेशाह पीर दरगाह विवाद सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार की खुश खंडेलवाल की याचिका, जनवरी में होगी सुनवाई
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सीएम रेखा गुप्ता का बयान
इस दौरान रेखा गुप्ता ने साफ करते हुए कहा कि वैध प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाणपत्र के बिना दिल्ली में किसी भी वाहन को ईंधन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शहर की बिगड़ती हवा को सुधारने के लिए नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है।
सीएम ने कहा, 'लोगों को असुविधा हो रही है लेकिन दिल्ली में चलने वाले हर वाहन को प्रदूषण फैलाए बिना चलना चाहिए। यह हमारी सामूहिक नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने वाहनों को पीयूसी प्रमाणित कराएं।'
यह भी पढ़े -पीएम मोदी 19 दिसंबर को पारंपरिक चिकित्सा पर दूसरे 'डब्ल्यूएचओ ग्लोबल समिट' को करेंगे संबोधित
दिल्ली में कार पूलिंग को लेकर कही ये बात
सीएम ने आगे कहा, 'कार-पूलिंग और सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। परिवहन व्यवस्था में सुधार वायु गुणवत्ता में सुधार की कुंजी है।' कार-पूलिंग एक ही स्थान पर जाने वाले दो या दो से अधिक व्यक्तियों का एक ही वाहन में साथ यात्रा करना है।
उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण परीक्षण के बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में पीयूसी प्रमाणपत्र जारी करने वाले केंद्रों की संख्या बहुत कम थी लेकिन अब नंद नगरी, बुराड़ी और तेहखंड में स्वचालित परीक्षण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।
इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने 100 इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया और धौला कुआं से हरियाणा के धारूहेड़ा के बीच अंतरराज्यीय बस सेवा की शुरुआत की। नई बसों के जुड़ने से इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या बढ़कर 3,400 हो गई है।
Created On :   18 Dec 2025 10:47 PM IST












