हिजाब बयान पर बवाल: 'जो लोग हमारी महिलाओं की गरिमा का अपमान...' संजय निषाद के विवाद बयान पर AIMIM के पूर्व सांसद ने किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने हिजाब को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर अब AIMIM के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील का विवादित बयान सामने आया है। उनका कहना है कि अगर हमारे सामने यह मामला होता तो हम हाथ तोड़ देते। पूर्व सांसद ने यह बयान यवतमाल नगर परिषद की चुनावी रैली में दिया था।
बिहार के मख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान एक मुस्लिम युवती के चेहरे से हिजाब खींचा था। इसी मामले में इम्तियाज जलील ने यूपी के मंत्री संजय निषाद के विवादास्पद बयान का जिक्र किया और वह आक्रामक हो गए थे। उनका आगे कहना है, "जो लोग हमारी महिलाओं की गरिमा का अपमान करते हैं, हम उनके हाथ तोड़ देंगे।"
हिजाब मामले में क्या बोले थे संजय निषाद?
बिहार सीएम नीतीश कुमार के हिजाब वाले वीडियो पर संजय निषाद ने बताया था, "नकाब छू दिया तो इतना हो गया, कहीं और छू देते तब क्या होता?" उनके इस बयान के बाद विवाद बढ़ता गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि अगर मेरे उस बयान से किसी को ठेस पहुंची हैतो उन्हें खेद है। उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी है और कहा कि मेरा किसी को अपमान पहुंचाने के इरादा नहीं था। हम हमेशा महिलाओं और गरीब लोगों के लिए लड़ाई लड़ते हैं। मेरे इस बयान पर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं।
क्या है हिजाब मामला?
सीएम नीतीश कुमार ने 15 दिसंबर को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को नियुक्ति पत्र सौंप रहे थे। इसी दौरान एक मुस्लिक युवती को भी उन्होंने नियुक्ति पत्र दिया। उसी युवती ने हिजाब पहना हुआ था तो सीएम ने नियुक्ति पत्र देते के तुरंत बाद उसका हिजाब खीच लिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया औऔर यह मामला विवादित बन गया। इसके बाद जेडीयू ने अपनी सफाई में बताया था कि नीतीश कुमार ने पितातुल्य स्नेह भाव में ऐसा किया है।
Created On :   18 Dec 2025 10:25 PM IST












