Irfan Ansari On Nitish Kumar: कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- 'कोई भी नेता हो या...'

कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- कोई भी नेता हो या...
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र बांटने के वक्त महिला का हिजाब खींच दिया था और इस पर ही कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने उन पर जमकर निशाना साधा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र बांटते वक्त एक युवती के चेहरे से हिजाब हटा दिया था, जिसके बाद से ही सियासत गरमा गई है। इसी बीच झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने भी बिहार के सीएम पर निशाना साधते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर आप सम्मान नहीं कर सकते हैं तो झारखंड आईए, यहां आपको सिखाते हैं कि सम्मान कैसे किया जाता है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि कोई भी नेता हो या अभिनेता हो, उनको आदर करना आना ही चाहिए।

जमकर बरसे इरफान अंसारी

कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि सभी को आदर करना आना चाहिए, आज हमने झारखंड में नियुक्ति पत्र दिया है और वहां पर भी एक बच्ची हिजाब पहनकर आई थी। उस बच्ची को हमने कितना सम्मान देकर नियुक्ति पत्र दिया है। ये कल्चर हमारा है, जिस तरह से हमारी बच्ची को बिहार में अपमानित किया है, वो ठीक परंपरा नहीं है। उन्होंने आगे कहा है कि उस बच्ची के परिवार ने ये साफ कर दिया है कि हमारी बच्ची अब मेडिकल पढ़ेगी ही नहीं। बच्ची को अपमानित किया गया है और नियुक्ति पत्र के नाम पर बच्ची का मजाक उड़ाया है। पूरी दुनिया में तमाशा बना दिया गया है, छीछालेदर हो गया है बिहार का। आप सम्मान नहीं कर सकते हैं तो आइए झारखंड में सिखाता हूं कि कैसे सम्मान किया जाता है।

जेडीयू नेता ने क्या बोला?

विवाद के बीच ही जेडीयू नेता नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा है कि सीएम ने युवती के चेहरे से हिजाब हटाते समय पिता जैसा व्यवहार किया था। जमा खान ने भी कहा कि नीतीश कुमार उस बच्ची के पिता के उम्र से भी ज्यादा हैं।छ मेरी भी एक बेटी है और मैं महसूस कर सकता हूं।

Created On :   18 Dec 2025 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story