New Delhi News: दिल्ली के प्रदूषण से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी परेशान, कहा - दो दिन दिल्ली में रहता हूं, गले में हो जाता है संक्रमण

दिल्ली के प्रदूषण से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी परेशान, कहा - दो दिन दिल्ली में रहता हूं, गले में हो जाता है संक्रमण
  • केन्द्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का दर्द
  • राजधानी दिल्ली की दमघोंटू हवा से परेशान हैं

New Delhi News. केन्द्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी राजधानी दिल्ली की दमघोंटू हवा से परेशान हैं। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण से आम लोगों को हो रही परेशानियों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को इन दिनों प्रदूषण की वजह से खांसी, गले के संक्रमण, आंखों के जल समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों से जूझना पड़ रहा है।

खुद को दिल्ली के वायु प्रदूषण का शिकार बताते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यहां उनके गले में भी संक्रमण हो जाता है। एक कार्यक्रम में दिल्ली की जहरीली हवा और जानलेवा प्रदूषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह मुश्किल से दो दिन दिल्ली में रहते हैं और गले में संक्रमण हो जाता है। उन्होंने कहा कि क्या परिस्थिति बन गई है हमारी, पूरी दिल्ली प्रदूषण से त्रस्त क्यों है? इसका जवाब भी खुद ही देते हुए गडकरी ने कहा कि वह खुद परिवहन मंत्री हैं और यह मानते हैं कि प्रदूषण में करीब 40 फीसदी हिस्सेदारी ट्रांसपोर्ट सेक्टर की है।

Created On :   24 Dec 2025 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story