बाइक की डिग्गी से 1 लाख हुए पार, बैंक से निकाले थे रूपये

1 lakh crossed by bikes digi, money was withdrawn from the bank
बाइक की डिग्गी से 1 लाख हुए पार, बैंक से निकाले थे रूपये
मऊगंज थाना क्षेत्र में हुई वारदात बाइक की डिग्गी से 1 लाख हुए पार, बैंक से निकाले थे रूपये

डिजिटल डेस्क, रीवा। जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र में बाइक की डिग्गी में रखे 1 लाख रूपये पार हो गए। यह घटना चाक मोड़ के समींप उस समय हुई, जब बाइक सवार गर्मी से राहत पाने के लिए होटल में पानी पीने चले गए थे। वहां से लौटकर देखा तो डिग्गी से रूपये गायब थे, जिसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई।

बैंक से निकाले थे रूपये-

नईगढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली सपना विश्वकर्मा का बैंक खाता एसबीआई मऊगंज में है। बताया गया है कि उसे एक लाख रूपये की आवश्यकता थी। बैंक पहुंचने पर पता चला कि एक दिन में 50 हजार ही कैश निकलेगा। जिस पर वह 50 हजार निकाली और अपने मायके बम्हुरिया में रूक गई। दूसरे दिन बैंक से फिर 50 हजार रूपये निकाले। इस तरह एक लाख रूपये हो गए और बैंक में ही  ये सारे रूपये एक पॉलीथिन में रखे और बाहर निकलकर डिग्गी में रख दिए।

रास्ते में हो गई घटना-

महिला रूपये लेने के बाद घर जाने के लिए बाइक में सवार होकर निकली। बच्चे को तेज प्यास लगी थी, इसलिए चाक मोड़ के समींप होटल देख बाइक रूकवाई। तीनों लोग बाइक खड़ी कर पानी पीने के लिए चले गए, इसी बीच यह घटना हो गई।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस-

इस घटना की जानकारी आते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। सीसीटीव्ही की मदद से पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि डिग्गी से रूपये पार करने वाले कौन हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बैंक से ही रेकी की गई। मौका मिलते ही रूपये पार कर दिए।
 

Created On :   12 May 2022 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story