- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्र...
उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्र में विक्रय हेतु धान परिवहन में रोक के लिए 12 चेकपोस्ट स्थापित
डिजिटल डेस्क, रीवा। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये हैं कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे हुए धान उपार्जन केन्द्रों में धान की आवाक रोकने के लिए अस्थाई रूप से चेकपोस्ट स्थापित किये गये हैं। कलेक्टर के निर्देश पर त्योंथर तहसील के चाकघाट से इलाहाबाद मार्ग में वन विभाग जांच नाका चाकघाट, त्योंथर से शंकरगढ़ मार्ग में पटहट चौकी के पास, नारी बारी से मांगी मार्ग में भण्डाफोड़ तिराहा, डीही से बसहट मार्ग में पथरपुरा तिराहा मुरी, चिराव से सोनौरी मार्ग में चिराव तिराहा, मांगी झमरौल तिराहा में एमपी यूपी बॉर्डर मांगी तथा ककरहा से बरछा मार्ग में ककरहा में चेकपोस्ट स्थापित किया गया है। इसी प्रकार हनुमना तहसील में, हनुमना से सीधी मार्ग में, पिपराही पुलिस चौकी पर, हनुमना से बनारस मार्ग में, मण्डी बोर्ड चेकपोस्ट हनुमना, जवा में रामबाग से बरगढ़ मार्ग में देवी तिराहा घूमन रोड, घूमन से डभौरा मार्ग में चुनेगी गांव तिराहा और पन्ना से गुदरी मार्ग में हडहाई चौकी के पास बैरियर स्थापित किये गये हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 16 जनवरी तक के लिए चेकपोस्ट स्थापित किये गये हैं। जिले में आने वाले सभी धान, ज्वार, बाजरा के वाहनों की सघन जांच हेतु जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है वे सुनिश्चित करें कि धान का अवैध रूप से न हो यदि जांच के दौरान अवैध रूप से जिले के बाहर की धान जिले के उपार्जन केन्द्रों में आना पायी जाती है तो तत्काल संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध कठोर की जायेगी।
Created On :   3 Dec 2020 3:08 PM IST