- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 12 new Corona patients in Sangli, 23 members of same family
दैनिक भास्कर हिंदी: सांगली में कोरोना के 12 नए मरीज, एक ही परिवार के 23 सदस्य पीड़ित होने के बाद इलाका सील

डिजिटल डेस्क, पुणे। सांगली के इस्लामपुर में 12 लाेगों को कोरोना का संक्रमण होने की खबर सामने आई है।। जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई। सभी एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले ही परिवार के चार लोगों को संक्रमण होने की बात स्पष्ट हुई थी। उन्हें तत्काल अलगीकरण कक्ष में रखा गया था। परिवार के अन्य लोगों के नमूने भी जांच के लिए भेज दिए गए थे, जिनमें पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गुरूवार को परिवार के दो और सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई। शुक्रवार को 12 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसलिए जिले में कुल मरीजों की संख्या 23 हो गई है। सभी मरीजों का इलाज मिरज स्थित शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है। परिवार के संपर्क में आए 39 लोगों को अलग रखा गया है। उनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
एक ही परिवार से जुड़े इस मामले के कारण डर का माहौल है। इस्लामपुर हाई अलर्ट जारी किया गया है। परिवार जिस इलाके में रहता है, वो इलाका सील कर दिया गया है। परिवार के एक ही सदस्य को बाहर जाने की अनुमति दी गई है। साथ ही उसके हाथ पर मुहर लगाई जाएगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तमिलनाडु में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संकट - राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सांसद निधि से दिए 60 लाख
दैनिक भास्कर हिंदी: 20 घंटे बाद दूसरी बार पकड़ में आया कोरोना का संदेही - मेडिकल आफीसर से जवाब तलब
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना वायरस: नागपुर में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को लेकर अफवाह फैलाने वाले 3 गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona Lockdown: लोगों की मदद के लिए आगे आई भाजपा, जरूरतमंदों को बांटेगी मोदी किट