सांगली में पूरे परिवार सहित दो साल के बच्चे को कोरोना का संक्रमण

Two-year-old child infected with Corona including entire family
सांगली में पूरे परिवार सहित दो साल के बच्चे को कोरोना का संक्रमण
सांगली में पूरे परिवार सहित दो साल के बच्चे को कोरोना का संक्रमण

डिजिटल डेस्क, पुणे। सांगली जिले के इस्लामपुर में दो साल के बच्चे को कोरोना वायरस का संक्रमण होने की बात रविवार को स्पष्ट हुई। उसके परिवार के 24 लोगाें को भी कोरोना हुआ है। जिनके कारण ही यह बालक संक्रमित हुआ है ऐसा माना जा रहा है। बता दें कि इस्लामपुर में कोरोना के कुल 25 मरीज पाए गए हैं, जो एक ही परिवार के हैं। रविवार को इस परिवार के दो वर्षीय बालक की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पहले बालक के स्वाब की जांच की गई थी, लेकिन उस समय उसे वायरस का संक्रमण नहीं हुआ था। शनिवार को बालक समेत परिवार के कुछ लोगों की फिर से जांच की गई, जिसमें बच्चे के रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  

इस्लामपुर तीन दिन पूरी तरह से बंद

एक ही परिवार के 24 लोगों को कोरोना होने की बात सामने आने के बाद प्रशासन ने तीन दिन के लिए इस्लामपुर पूरी तरह से बंद रखा है। दूध, किराने की दूकानें, सब्जी मार्केट भी बंद रखा है। इस परिवार के संपर्क में 337 लोग आए हैं। उन्हें उनके घर में क्वारेंटाइन का आदेश दिया गया है। अब एंटी वायरस का छिड़काव किया जाएगा। सांसद राजू शेट्‌टी ने रविवार को 325 लीटर दवा के कैन नगरपालिका अधिकारियों को सौंपे।

पुणे विभाग में कोरोना के मरीज

पुणे- 24

पिंपरी-चिंचवड़-12

सातारा- 2

सांगली- 25

कोल्हापुर- 1
 

Created On :   29 March 2020 1:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story