- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Two-year-old child infected with Corona including entire family
दैनिक भास्कर हिंदी: सांगली में पूरे परिवार सहित दो साल के बच्चे को कोरोना का संक्रमण

डिजिटल डेस्क, पुणे। सांगली जिले के इस्लामपुर में दो साल के बच्चे को कोरोना वायरस का संक्रमण होने की बात रविवार को स्पष्ट हुई। उसके परिवार के 24 लोगाें को भी कोरोना हुआ है। जिनके कारण ही यह बालक संक्रमित हुआ है ऐसा माना जा रहा है। बता दें कि इस्लामपुर में कोरोना के कुल 25 मरीज पाए गए हैं, जो एक ही परिवार के हैं। रविवार को इस परिवार के दो वर्षीय बालक की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पहले बालक के स्वाब की जांच की गई थी, लेकिन उस समय उसे वायरस का संक्रमण नहीं हुआ था। शनिवार को बालक समेत परिवार के कुछ लोगों की फिर से जांच की गई, जिसमें बच्चे के रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इस्लामपुर तीन दिन पूरी तरह से बंद
एक ही परिवार के 24 लोगों को कोरोना होने की बात सामने आने के बाद प्रशासन ने तीन दिन के लिए इस्लामपुर पूरी तरह से बंद रखा है। दूध, किराने की दूकानें, सब्जी मार्केट भी बंद रखा है। इस परिवार के संपर्क में 337 लोग आए हैं। उन्हें उनके घर में क्वारेंटाइन का आदेश दिया गया है। अब एंटी वायरस का छिड़काव किया जाएगा। सांसद राजू शेट्टी ने रविवार को 325 लीटर दवा के कैन नगरपालिका अधिकारियों को सौंपे।
पुणे विभाग में कोरोना के मरीज
पुणे- 24
पिंपरी-चिंचवड़-12
सातारा- 2
सांगली- 25
कोल्हापुर- 1
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बारामती में रिक्शा चालक में पाए गए कोरोना के लक्षण, श्रीरामनगर इलाका सील
दैनिक भास्कर हिंदी: बुलडाणा में जिस शख्स की मौत हुई उसे था कोरोना संक्रमण
दैनिक भास्कर हिंदी: इटली : लॉकडाउन खत्म होने की समयसीमा करीब आने के बीच कोरोना का कहर जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: यवतमाल में कोरोना के तीनो मरीज हुए ठीक, एक संदिग्ध की रिपोर्ट का इंतजार
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना के लक्षणों वाले लोग उड़ानों, ट्रेनों में सवार नहीं हो सकते : कनाडा प्रधानमंत्री टड्रो