- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- एक माह के बच्चे सहित 13 व्यक्तियों...
एक माह के बच्चे सहित 13 व्यक्तियों ने दी कोरोना को मात कलेक्टर ने कहा डिस्चार्ज किया गया एक माह का बच्चा हम सभी के लिए उदाहरण हैं
डिजिटल डेस्क, छतरपुर। छतरपुर में कोरोना मरीजों के सफल उपचार का सिलसिला लगातार जारी है। कोरोना मरीजों को स्वस्थ कर प्रति दिन उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसी क्रम मे कोरोना संक्रमण को मात देकर आज 13 योद्धा कोरोना संक्रमण से पूर्णतः स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं। डिस्चार्ज किये गए व्यक्तियों मे एक माह का बच्चा भी शामिल है। उक्त व्यक्तियों मे से 4 आइसोलेशन वार्ड, 1 ढड़ारी, 2 बड़ामलहरा, 4 महोबा रोड और 2 नौगांव स्थित कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज होकर अपने घर रवाना हुए। सभी स्वस्थ हुए मरीज़ों ने शासन-प्रशासन सहित डाक्टरों, नर्सों, अन्य स्टॉफ आदि को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके स्वस्थ होने में इनकी अहम भूमिका रही है। कोविड केयर सेंटर प्रबंधन ने उन्हें स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों को बधाई दी और कहा की आज डिस्चार्ज किया गया एक माह का बच्चा उन लोगों के लिए एक उदाहरण हैं जो कोरोना वायरस से डरते हैं। कोरोना से हमे डरना नहीं है, बल्कि हिम्मत और साहस के साथ उसका सामना करना है। हम जितना सतर्क रहेंगे उतना ही खुद को सुरक्षित रख सकेंगे। इसलिए मेरा आप सभी से अनुरोध है की बिना आवश्यक कारण के घर से बाहर ना निकलें और हाथों को नियमित सेनीटाइज़ करते रहें, जब भी बाहर जाएं मास्क जरूर लगाएं साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।
Created On :   28 July 2020 3:35 PM IST