किसान आत्महत्या रोकने यवतमाल-उस्मानाबाद को 15 करोड़

15 Crores approved for Yavatmal - Osmanabad to stop farmers suicide cases
किसान आत्महत्या रोकने यवतमाल-उस्मानाबाद को 15 करोड़
किसान आत्महत्या रोकने यवतमाल-उस्मानाबाद को 15 करोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। किसान आत्महत्या को रोकने के लिए यवतमाल और उस्मानाबाद के लिए कुल 15 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। बुधवार को राजस्व विभाग ने राज्य सरकार के बलीराजा चेतना अभियान को शुरू रखने के संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके मुताबिक साल 2018-19 के लिए यवतमाल को 7.50 लाख और उस्मानाबाद को 7.50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। सरकार ने बीम्स प्रणाली के माध्यम से औरंगाबाद के विभागीय आयुक्त और अमरावती के विभागीय आयुक्त को निधि मुहैया करा दी है। इस निधि के माध्यम से दोनों जिलों में किसान आत्महत्या को रोकने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

राज्य सरकार ने किसान आत्महत्या रोकने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में साल 2015-16 में 48 करोड़ 85 लाख रुपए मंजूर किए थे। इसमें से 70 प्रतिशत निधि यानी 34 करोड़ 19 लाख रुपए वितरित किए गए। साल 2016-17 में नियमित बजट में निधि का प्रावधान नहीं किया जा सका था। इस कारण आकस्मिक निधि से दोनों जिलों को 10-10 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए गए थे। बाद में इस साल के लिए विधानमंडल सत्र में अनुपूरक मांगों द्वारा 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। 

 

Created On :   1 Aug 2018 3:39 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story