मिले 16 नये कोरोना संक्रमित -देर शाम आई रिपोर्ट में एक निजी हॉस्पिटल के 3 कर्मी भी पॉजिटिव

16 new corona infected - 3 employees of a private hospital were also positive in late evening report
मिले 16 नये कोरोना संक्रमित -देर शाम आई रिपोर्ट में एक निजी हॉस्पिटल के 3 कर्मी भी पॉजिटिव
मिले 16 नये कोरोना संक्रमित -देर शाम आई रिपोर्ट में एक निजी हॉस्पिटल के 3 कर्मी भी पॉजिटिव

 डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)। रीवा से आई कोरोना रिपोर्ट के सामने आने के बाद जिले के लोगों के लिये मंगल का दिन अमंगल साबित हुआ। सीएमएचओ ने बताया कि एक निजी हॉस्पिटल के 3 कर्मी समेत 16 नये मरीज पॉजटिव पाये गये हैं। इसके अलावा पूर्व में पॉजिटिव पाये गये एक प्रहरी और बंदी व उनके दो बच्चों समेत 5 की कोरोना की रिपोर्ट फिर से पॉजटिव पाई गई है। दो-तीन दिन की मोहलत के बाद एक बाद फिर से कोराना ब्लास्ट जैसे स्थिति बनी है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार देर शाम आई रिपोर्ट से जिले में अब कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 204 हो गई है। बताया जाता है कि कोरोना की रिपोर्ट के सामने आने के बाद एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर संक्रमितों को कल्याण मंडपम् जयंत में दाखिल कराया है। जबकि बीच शहर के निजी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। 
शहरी क्षेत्र में मिले ज्यादा पॉजिटिव
सीएमएचओ ने बताया कि रिपोर्ट में सबसे अधिक वैढऩ के शहरी क्षेत्र और सीमा से लगे लोग सबसे अधिक संक्रमति पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराये जाने की प्रक्रिया जारी है। कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक इनमें पुरूषों की संख्या अधिक है। जबकि सोमवार की देररात चितरंगी और गोरबी में एक पुरूष और एक महिला के संक्रमति होने की पुष्टि हुई है।
कंटेनमेंट एरिया घोषित करने भेजा प्रस्ताव
कोरोना नये केस सामने आने के बाद एसडीएम ने कले
क्टर को कंटेनमेंट एरिया घोषित किये जाने का प्रस्ताव भेजा है। एसडीएम ने बताया कि नये केस पाये जाने के बाद संक्रमति क्षेत्रों में बैरीकेटिंग कराकर एरिया को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जहां पर पूर्व से कंटेनमेंट एरिया है, उन्हें छोड़कर नये क्षेत्रों के लिये प्रस्ताव तैयार किया है। इसके आधार पर कलेक्टर द्वारा नये कंटेनमेंट एरिया घोषित किये जायेंगे।
अब खंगाली जायेगी कांटेक्ट हिस्ट्री
नये कोरोना पॉजटिव पाये जाने के बाद इनकी कंटेक्ट हिस्ट्री खंगाले जाने की कवायद तेज हो गई है। एसडीएम ने बताया कि नये कोरोना पॉजटिव के फस्ट और सेकेंड टेक्ट में आये लोगों का ब्यौरा एकत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार होने के बाद संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों की सैंपलिंग कराई जायेगी।

Created On :   12 Aug 2020 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story